Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाइडेन का पहला बड़ा कदम- कोरोना के लिए 12 सदस्यीय टास्क फोर्स

बाइडेन का पहला बड़ा कदम- कोरोना के लिए 12 सदस्यीय टास्क फोर्स

टास्कफोर्स के गठन के साथ ही बाइडेन अपने सबसे बड़े वायदे को पूरा करने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
जो बाइडेन
i
जो बाइडेन
(फोटो: वीडियो स्क्रीनग्रैब)

advertisement

प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन ने घोषणा की है कि वे सोमवार को 12 सदस्यों वाली कोरोना वायरस टास्क फोर्स का गठन करेंगे. यह उनका अपने सबसे बड़ी चुनावी वादे को पूरा करने की तरफ पहला कदम है. बाइडेन ने वायदा किया था कि वे अरबों डॉलर की अर्थव्यवस्था और लाखों लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस से निपटने के लिए कड़े कदम उठाएंगे.

इस टास्क फोर्स में सर्जन जनरल विवेक मूर्ति, पूर्व फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कमिश्नर डेविड केसलर और येल यूनिवर्सिटी में पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर मार्सेला नुनेज स्मिथ शामिल होंगे. टास्क फोर्स में एजकील एमेनुएल भी होंगे, वे ओबामा प्रशासन में स्वास्थ्य सलाहकार रह चुके हैं.

उन्होंने शनिवार को अपने विजयी भाषण में भी इसका जिक्र करते हुए कहा था, "मैं इस महामारी को खत्म करने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ूंगा."

बाइडेन के मुताबिक, यह टास्क फोर्स, कोरोना वायरस से लड़ने की योजना को एक्शन ब्लूप्रिंट में बदलेगा. इस टास्क फोर्स में शामिल नामों की घोषणा के बाद यह लोग सोमवार को बिडेन को ब्रीफिंग देंगे.

बता दें अमेरिका में अब तक 98 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2,37,000 लोगों की मौत हो चुकी है. अब रोजाना आने वाले नए मामलों में भी तेज उछाल आ रहा है.

बाइडेन कैंपेन में भी सक्रिय रह चुके हैं केसर और मूर्ति

केसलर और मूर्ति वायरस पर बाइडेन कैंपेन में काफी सक्रिय थे. वे लगातार बाइडेन को ब्रीफ करते थे और नीतियां बनाने में मदद करते थे. यह लोग उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षित कैंपेन इवेंट कराने में भी मदद करते थे.

बाइडेन ने टेस्टिंग क्षमताएं बढ़ाने, बिजनेस के लिए फंडिंग देने और स्कूलों को सुरक्षित ढंग से दोबारा खोलने और सभी को मुफ्त में वैक्सीन बांटने का वायदा किया है.

पढ़ें ये भी: कमला हैरिस के पति डगलस एमहॉफ होंगे US के पहले "सेकेंड जेंटलमैन"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Nov 2020,02:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT