Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 मुसलमान,अप्रवासी...ट्रंप पर बाइडेन का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’-17 ऑर्डर

मुसलमान,अप्रवासी...ट्रंप पर बाइडेन का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’-17 ऑर्डर

ट्रंप द्वारा WHO से हटने के फैसले को भी बाइडन ने पलट दिया है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन
i
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

राष्ट्रपति पद संभालते ही जो बाइडेन ने कई बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के पहले दिन कई अहम फैसलों पर हस्ताक्षर किए, वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कई फैसले पलट दिए हैं. जो बाइडेन ने प्रवासियों को राहत दी है, वहीं कई मुस्लिम देशों पर लगे ट्रैवल बैन को खत्म कर दिया है. साथ ही ट्रंप द्वारा WHO से हटने के फैसले को भी बाइडन ने पलट दिया है.

उन्होंने ऑफिस में काम संभालते ही 17 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं. कार्यकारी आदेशों को एग्जिक्युटिव ऑर्डर भी कहा जाता है.

कोरोना को देखते हुए मास्क अनिवार्य

जो बाइडेन ने कोरोना को लेकर भी सख्ती दिखाई है. उन्होंने कोरोना को देखते हुए मास्‍क को अनिवार्य कर दिया है. बाइडेन ने कोरोना को कंट्रोल करने के लिए 100 दिन तक मास्क लगाने के आदेश दिए हैं. साथ ही 100 दिनों में 10 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगने की बात कही है.

WHO में दोबारा अमेरिका की एंट्री

जो बाइडेन ने ट्रंप द्वारा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से हटने के फैसले को भी पलट दिया है. बता दें कि ट्रंप ने मई 2020 में WHO से अमेरिका के अलग होने का ऐलान किया था.

ट्रंप ने WHO पर चीन परस्त होने का आरोप लगाया था और कहा था कि डब्‍ल्‍यूएचओ पूरी तरह से चीन के नियंत्रण में है. इसलिए हम WHO से अपना नाता तोड़ रहे हैं. इसके बाद जुलाई महीने में अमेरिका आधिकारिक तौर पर WHO से अलग हो गया था. लेकिन बाइडेन ने इस फैसले को पलट दिया है.

इसके अलावा अमेरिका-मेक्सिको के बीच बॉर्डर पर बन रही दीवार के कंस्ट्रक्शन को बंद करने का भी ऑर्डर दे दिया है.

मुस्लिम देशों पर लगे ट्रैवल बैन हटे

जो बाइडेन ने ट्रंप के फैसले को पलटते हुए मुस्लिम मेजॉरिटी वाले देशों पर लगाए ट्रैवल बैन को हटा लिया है. ट्रंपने साल 2017 में सात मुस्लिम देशों पर यह बैन लगाया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पेरिस जलवायु समझौता

क्लाइमेट चेंज को लेकर भी जो बाइडेन ने बड़ा फैसला किया है. व्हाइट हाउस के मुताबिक जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते में अमेरिका की फिर से वापसी होगी. जो बाइडन ने पेरिस जलवायु समझौते में दोबारा शामिल होने को हरी झंडी दे दी है.

बाइडेन ने किए ये अहम फैसले

  • रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड के लिए सभी देशों के लिए तय सीम को खत्म कर दिया है. इस फैसले से अमेरिका में हजारों भारतीय IT पेशेवरों को फायदा होगा.
  • कोरोना वायरस महामारी से जुड़ा राहत पैकेज भी दिया है.
  • अमेरिकी सीनेट ने खुफिया एजेंसी CIA की रिटायर्ड अधिकारी एवरिल हेन्स को नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक के पद पर तैनात किया गया है.
  • नया इमिग्रेशन प्लान- इसके तहत लाखों प्रवासियों को अमेरिका की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा.
  • मेक्सिको से सटे बॉर्डर एरिया में लगे आपातकाल की घोषणा को वापस ले लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Jan 2021,09:07 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT