Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मैं अमेरिका को तोड़ने नहीं, जोड़ने वाला राष्ट्रपति बनूंगा: बाइडेन

मैं अमेरिका को तोड़ने नहीं, जोड़ने वाला राष्ट्रपति बनूंगा: बाइडेन

जब तक हम इस महामारी को नहीं हराते, हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे: बाइडेन

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
जो बाइडेन
i
जो बाइडेन
(फोटो: वीडियो स्क्रीनग्रैब)

advertisement

अमेरिका में जो बाइडेन 'प्रेसिडेंट इलेक्ट' बन चुके हैं. वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस 'वाइस-प्रेसिडेंट इलेक्ट' चुनी गई हैं. इस मौके पर बाइडेन ने कहा कि वे ऐसे राष्ट्रपति बनने की कोशिश करेंगे, जो देश को जोड़े, ना कि विभाजित करे. उन्होंने कहा,

मैं ऐसा राष्ट्रपति बनने की प्रतिज्ञा लेता हूं जो अमेरिका को एक सूत्र में बांधे, ना कि विभाजित करे. ऐसा राष्ट्रपति जो राज्यों को रेड (रिपब्लिकन समर्थक) और ब्लू (डेमोक्रेट समर्थक) के तौर पर ना देखे. ऐसा राष्ट्रपति जो सभी लोगों के भरोसे को जीतने के लिए दिल से काम करे.
जो बाइडेन

बाइडेन ने जीत के बाद, महामारी के दौरान चुनाव में काम करने सभी लोगों को धन्यवाद दिया. बाइडेन ने अपनी जीत को अमेरिका के लोगों की जीत बताया.

अब कठोर शब्दों का इस्तेमाल ना किया जाए: बाइडेन

अब वक्त आ गया है कि हम अपनी कठोर बयानबाजी को बंद कर दें. अब हम एक दूसरे से मिलें, एक-दूसरे को एक बार फिर सुनें. बाइबिल हमें बताती है कि हर चीज के लिए एक मौसम होता है. निर्माण के लिए, फसल कटाई के लिए, बुआई के लिए. और खुद के जख्म भरने के लिए. अब यह अमेरिका का अपने जख्मों को भरने का वक्त है- जो बाइडेन

कोरोना वायरस पर बोलते हुए बाइडेन ने लिखा, 'जब तक हम इस महामारी को काबू में नहीं कर लेते, तब तक हम अपनी अर्थव्यवस्था को नहीं सुधार सकते, अपने नाती-पोतों को गले लगाने, बर्थडे, शादियां, शिक्षा जैसे अपनी जिंदगी के सबसे अहम पलों का आनंद नहीं ले सकते.'

बाइडेन ने कहा कि वे सभी लोगों का एक साथ सहयोग करवाने की कोशिश करेंगे. बाइडेन ने अफ्रीकन-अमेरिकन कम्यूनिटी को कमजोर वक्त में अपना समर्थन देने के लिए भी धन्यवाद दिया.

पढ़ें ये भी: India Today-Axis EXIT POLL: महागठबंधन की बड़ी जीत, NDA काफी पीछे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT