Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाइडेन- जुबां के बाद कदम भी लड़खड़ाए, एक नहीं, तीन बार

बाइडेन- जुबां के बाद कदम भी लड़खड़ाए, एक नहीं, तीन बार

जो बाइडेन कई स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार रहे हैं, इसके चलते बतौर राष्ट्रपति उनकी सक्रियता पर भी सवाल उठते रहे हैं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
तीन बार फिसले जो बाइडेन
i
तीन बार फिसले जो बाइडेन
फोटो: स्क्रीनग्रैब

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए एयरफोर्स-वन प्लेन पर चढ़ते वक्त बाइडेन तीन बार फिसले. इसके बाद कई लोगों ने एक बार फिर उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है.

हालांकि प्रेस सेक्रेटरी केरिन जीन पिएरे ने पत्रकारों से कहा कि बाइडेन पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और हवा तेज चलने की वजह से उस दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

बता दें पिछले साल अपने कुत्ते के साथ खेलते हुए बाइडेन के दाहिने पंजे में हेयरलाइन फ्रैक्टर हो गया था.

78 साल के बाइडेन अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं. 2020 के चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप कई बार उन्हें "स्लीपी जो" कहकर संबोधित करते थे. ट्रंप का दावा था कि बाइडेन का मानसिक स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है.

बाइडेन कई बार शब्दों का घालमेल कर देते हैं. हालांकि बाइडेन पहले कह चुके हैं कि आजीवन वे इस दिक्कत से परेशान रहे हैं.

गुरुवार को बाइडेन ने वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस को "प्रेसिडेंट हैरिस" कहकर संबोधित कर दिया था. पिछले साल दिसंबर में भी बाइडेन ने कमला हैरिस को "प्रेसिंडेट इलेक्ट" कह दिया था. 2019 की प्राइमरी डिबेट में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सीनेटर कोरी बुकर को भी प्रेसिडेंट कह दिया था.

अतीत में कई गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना कर चुके हैं बाइडेन

जो बाइडेन को 1980 के दशक में दो बार ब्रेन एन्यूरिज्म का सामना करना पड़ा है. ब्रेन एन्यूरिज्म में दिमाग में खून का थक्का जम जाता है. इस दौरान खून गाढ़ा होने से बाइडेन की हालत काफी खराब हो गई थी.

चुनाव के दौरान बाइडेन के विरोधी आलोचना करते हुए कहते थे कि बाइडेन राष्ट्रपति बनने के लिए काफी बुजुर्ग हो चुके हैं. इसके बाद 2009 से बाइडेन के फिजिशियन रहे ओकॉनर ने उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट और तत्कालीन टेस्ट रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन फिलहाल एसिड रिफ्लक्स, कोलेस्ट्रॉल और सीजनल एलेर्जीज के लिए दवाईयां लेते हैं.

पढ़ें ये भी:

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Mar 2021,10:22 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT