Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाइडेन-पुतिन में आमने-सामने की पहली मुलाकात, तनाव के बीच होगी बात

बाइडेन-पुतिन में आमने-सामने की पहली मुलाकात, तनाव के बीच होगी बात

बाइडेन और पुतिन की पहली आमने-सामने मुलाकात के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
(फोटो: Altered by Quint Hindi)
i
null
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले महीने पहली बार मुलाकात करने जा रहे हैं. व्हाइट हाउस ने 25 मई को बताया कि बैठक स्विट्जरलैंड में होगी. इस दौरान बाइडेन प्रशासन और क्रेमलिन इस मुलाकात के लिए तैयारियां पूरी करेंगे.

16 जून को जेनेवा में होने वाली ये बैठक अहम होगी क्योंकि अमेरिका और रूस के बीच स्थिति सुधरी नहीं है. ये मुलाकात बाइडेन के पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे के आखिर में रखी गई है.  

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि 'दोनों नेता कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे और अमेरिका-रूस रिश्ते में स्थिरता दोबारा लाने पर काम करेंगे.'

वहीं, क्रेमलिन ने कहा, "हम रूस-अमेरिका रिश्तों की स्थिति और आगे के विकास की संभावनाओं, सामरिक स्थिरता की दिक्कतों, अंतरराष्ट्रीय एजेंडा के मुद्दे, कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई और क्षेत्रीय विवादों पर बातचीत करेंगे."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूक्रेन और बेलारूस का मुद्दा उठाएंगे बाइडेन

बाइडेन और पुतिन की पहली आमने-सामने मुलाकात के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सलिवन इस हफ्ते जेनेवा गए हैं और वहां अपने रूसी समकक्ष से मिलेंगे.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बताया कि मुलाकात के दौरान बाइडेन यूक्रेन और बेलारूस का मुद्दा उठाएंगे.

“राष्ट्रपति बाइडेन यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए अमेरिका का समर्थन और बेलारूस का मुद्दा और जो गंभीर चिंताएं वो सार्वजानिक रूप से जाहिर करते रहे हैं, वो भी उठाएंगे.” 
जेन साकी

मुलाकात का आइडिया बाइडेन ने अप्रैल में पुतिन के साथ हुई फोन कॉल में दिया था.

बैठक का समय महत्वपूर्ण है क्योंकि बाइडेन प्रशासन रूस में पुतिन के विपक्षी एलेक्सी नवाल्नी की गिरफ्तारी और बेलारूस में एलेक्जेंडर लुकाशेंको के शासन की आलोचना कर रहा है. लुकाशेंको के खिलाफ एक साल से प्रदर्शन हो रहा है, लेकिन उनको अपने करीबी रूस का समर्थन मिला हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 May 2021,10:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT