advertisement
काबुल में रूसी दूतावास के एंट्री गेट के पास आत्मघाती हमले की खबर है. रायटर्स में छपी खबर के मुताबिक, आत्मघाती हमले में 2 रशियन डिप्लोमेट्स की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए.
रूस के विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूस की एम्बेसी के बाहर सोमवार को हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई है.
अल जजीरा के मुताबिक मरने वालों की संख्या 25 हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं.
अफगान पुलिस ने बताया कि हमलावर को सशस्त्र गार्डों ने उस वक्त गोली मार दी, जब वह गेट के पास पहुंचा था.
रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एक अज्ञात आतंकवादी ने काबुल समय के अनुसार करीब 10:50 बजे दूतावास के कांसुलर सेक्शन के एंट्री गेट के पास एक विस्फोटक उपकरण को सेट कर दिया.
घटना के बारे में बोलते हुए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि काबुल में दूतावास में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, अतिरिक्त अफगान इंटेलिजेंस और कॉउंटर इंटेलिजेंस बलों को तैनात किया गया है.
रूस उन कुछ देशों में से एक है जिसने एक साल से ज्यादा समय पहले तालिबान के देश पर कब्जा करने के बाद काबुल में एक दूतावास बनाए रखा है. हालांकि मॉस्को आधिकारिक तौर पर तालिबान की सरकार को मान्यता नहीं देता है, लेकिन वे अधिकारियों के साथ गैसोलीन और अन्य वस्तुओं की आपूर्ति के समझौते पर बातचीत कर रहे हैं.
(न्यूज इनपुट्स - रायटर्स)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)