Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कमला हैरिस पर मां श्यामला गोपालन की गहरी छाप, बचपन में भारत भी आईं

कमला हैरिस पर मां श्यामला गोपालन की गहरी छाप, बचपन में भारत भी आईं

कमला हैरिस जब भारत आई थीं, तो अपने नाना से काफी प्रभावित हुई थीं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
कमला हैरिस की मां श्यामला भारतीय और पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका के
i
कमला हैरिस की मां श्यामला भारतीय और पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका के
null

advertisement

अमेरिका में कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस अब अमेरिका की अगली उप राष्ट्रपति होंगीं. क्योंकि जो बाइडेन ने अमेरिका में ट्रंप को हराकर बहुमत हासिल कर लिया है. डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कमला को उपराष्ट्रपति पद की अपनी उम्मीदवार के तौर पर चुना था. कमला अपने जीवन के सफर को याद करते हुए अक्सर अपने परिवार की भूमिका का जिक्र करती हैं. ऐसे में जानते हैं कि कमला की जिंदगी में उनके परिवार के किन सदस्यों की अहम भूमिका रही है.

कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर, 1964 को ऑकलैंड में एक भारतीय मां, श्यामला गोपालन हैरिस (एक कैंसर रिसर्चर) और एक जमैकाई पिता, डोनाल्ड हैरिस (इकनॉमिस्ट) के परिवार में हुआ था.

कमला हैरिस के माता-पिता(फोटो: shinangovani/इंस्टाग्राम)

कमला की मां की ऑबिच्युरी के मुताबिक, दक्षिण भारत में जन्मी, श्यामला का बचपन संगीत, संस्कृति, कला और यात्रा से भरा हुआ था. एक युवा लड़की के तौर पर, उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत गाने के लिए राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता था.

श्यामला गोपालन 19 साल की उम्र में पढ़ाई के लिए भारत के तमिलनाडु से अमेरिका गई थीं. वहां यूसी बर्केले में एंडोक्रिनोलॉजी में डॉक्टरेट करते हुए उनकी मुलाकात डोनाल्ड हैरिस से हुई थी, जो इकनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहे थे. श्यामला और डोनाल्ड दोनों ही नागरिक अधिकारों के अभियान से जुड़े हुए थे.

कमला जब 7 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था, इसके बाद उनकी मां ने उनका और उनकी छोटी बहन माया का पालन-पोषण किया था.

अपनी बहन और मां के साथ कमला(फोटो: कमला हैरिस कैंपेन)

कमला ने अपनी किताब, ‘द ट्रूथ्स वी होल्ड : एन अमेरिकन जर्नी’ में लिखा है, “असल में वह मेरी मां थीं, जिन्होंने हमारी परवरिश की जिम्मेदारी ली. हम एक महिला के तौर पर कैसी रहेंगी, इसे आकार देने में सबसे ज्यादा जिम्मेदार वही थीं.’’

पॉलिटिको के मुताबिक, बचपन में कमला ब्लैक बैपटिस्ट चर्च और हिंदू मंदिर दोनों में गई थीं. हैरिस ने अपनी आत्मकथा में लिखा है, “मेरी मां बहुत अच्छी तरह से समझती थीं कि वह दो अश्वेत बेटियों की परवरिश कर रही हैं और वह यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ थी कि हम आत्मविश्वास से भरपूर अश्वेत महिलाएं बनें.’’
मां के साथ कमला के बचपन की तस्वीर(फोटो: Twitter/@mihirssharma)

साल 2009 में कैंसर से लड़ते हुए उनकी मां श्यामला का 70 साल की उम्र में निधन हो गया था. कमला का कहना है कि उनकी दिवंगत मां ने उन्हें अपने सामने आने वाली समस्याओं को हल करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर कदम उठाने के लिए सशक्त बनाया- एक ऐसी थीम जो उनके राजनीतिक करियर को प्रभावित करती है.

कमला बचपन में भारत आई थीं और वह अपने नाना पीवी गोपालन से भी काफी प्रभावित हुई थीं. वह एक उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी रहे थे, जो भारत की आजादी के लिए भी लड़े थे. कमला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ''जब मैं बचपन में भारत में अपने नाना-नानी के पास आई थी, तब मैं अपने नाना और उनके दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाती थी. वे लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों के लिए लड़ने के महत्व के बारे में बात करते थे. मैं जो आज हूं, उन वॉक्स ने मुझे ऐसा बनाया है.''

कमला की नानी, एक एक्टिविस्ट थीं, जो गरीब महिलाओं को बर्थ कंट्रोल के बारे में जागरूक करती थीं.

साल 2014 में कमला ने लॉस एंजेलिस में एक कॉर्पोरेट वकील डौग एम्हॉफ से शादी की थी. एम्हॉफ की पिछली शादी से दो बच्चे हैं; वे हैरिस को "मोमाला" कहते हैं.

बात कमला की बहन माया की करें तो वह एक वकील हैं. वह उन तीन सीनियर पॉलिसी एडवाइजर्स में से एक थीं, जिन्हें हिलेरी क्लिंटन के 2016 के राष्ट्रपति अभियान के लिए नियुक्त किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Aug 2020,06:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT