advertisement
अमेरिका में कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस अब अमेरिका की अगली उप राष्ट्रपति होंगीं. क्योंकि जो बाइडेन ने अमेरिका में ट्रंप को हराकर बहुमत हासिल कर लिया है. डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कमला को उपराष्ट्रपति पद की अपनी उम्मीदवार के तौर पर चुना था. कमला अपने जीवन के सफर को याद करते हुए अक्सर अपने परिवार की भूमिका का जिक्र करती हैं. ऐसे में जानते हैं कि कमला की जिंदगी में उनके परिवार के किन सदस्यों की अहम भूमिका रही है.
कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर, 1964 को ऑकलैंड में एक भारतीय मां, श्यामला गोपालन हैरिस (एक कैंसर रिसर्चर) और एक जमैकाई पिता, डोनाल्ड हैरिस (इकनॉमिस्ट) के परिवार में हुआ था.
कमला की मां की ऑबिच्युरी के मुताबिक, दक्षिण भारत में जन्मी, श्यामला का बचपन संगीत, संस्कृति, कला और यात्रा से भरा हुआ था. एक युवा लड़की के तौर पर, उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत गाने के लिए राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता था.
कमला जब 7 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था, इसके बाद उनकी मां ने उनका और उनकी छोटी बहन माया का पालन-पोषण किया था.
कमला ने अपनी किताब, ‘द ट्रूथ्स वी होल्ड : एन अमेरिकन जर्नी’ में लिखा है, “असल में वह मेरी मां थीं, जिन्होंने हमारी परवरिश की जिम्मेदारी ली. हम एक महिला के तौर पर कैसी रहेंगी, इसे आकार देने में सबसे ज्यादा जिम्मेदार वही थीं.’’
साल 2009 में कैंसर से लड़ते हुए उनकी मां श्यामला का 70 साल की उम्र में निधन हो गया था. कमला का कहना है कि उनकी दिवंगत मां ने उन्हें अपने सामने आने वाली समस्याओं को हल करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर कदम उठाने के लिए सशक्त बनाया- एक ऐसी थीम जो उनके राजनीतिक करियर को प्रभावित करती है.
कमला बचपन में भारत आई थीं और वह अपने नाना पीवी गोपालन से भी काफी प्रभावित हुई थीं. वह एक उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी रहे थे, जो भारत की आजादी के लिए भी लड़े थे. कमला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ''जब मैं बचपन में भारत में अपने नाना-नानी के पास आई थी, तब मैं अपने नाना और उनके दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाती थी. वे लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों के लिए लड़ने के महत्व के बारे में बात करते थे. मैं जो आज हूं, उन वॉक्स ने मुझे ऐसा बनाया है.''
कमला की नानी, एक एक्टिविस्ट थीं, जो गरीब महिलाओं को बर्थ कंट्रोल के बारे में जागरूक करती थीं.
साल 2014 में कमला ने लॉस एंजेलिस में एक कॉर्पोरेट वकील डौग एम्हॉफ से शादी की थी. एम्हॉफ की पिछली शादी से दो बच्चे हैं; वे हैरिस को "मोमाला" कहते हैं.
बात कमला की बहन माया की करें तो वह एक वकील हैं. वह उन तीन सीनियर पॉलिसी एडवाइजर्स में से एक थीं, जिन्हें हिलेरी क्लिंटन के 2016 के राष्ट्रपति अभियान के लिए नियुक्त किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)