advertisement
अमेरिकी चुनाव के नतीजे अब साफ हो चुके हैं. प्रेसिडेंट-इलेक्ट जो बाइडेन के साथ, भारतीय मूल की कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद पर जीत हासिल की है.
जीत के बाद कमला हैरिस ने अपने भाषण में कहा कि नई सरकार का मुख्य ध्यान कोरोना महामारी पर जीत हासिल करने और अर्थव्यवस्था सुधारने पर होगा.
कमला हैरिस ने आगे कहा, "चार साल तक आप लोग समता और न्याय, हमारी जिंदगियों और हमारी धरती के लिए इकट्ठा हुए. फिर आपने अपना वोट दिया. जब आपने अगले राष्ट्रपति के तौर पर जो बिडेन को चुना, तो आपने उम्मीद, एकता, विनम्रता, विज्ञान और सच्चाई के लिए वोट किया है."
कमला हैरिस ने अंत में कहा, "मैं अपने कैंपेन स्टाफ और वालेंटियर्स को धन्यवाद देती हूं कि वे इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में किसी भी चुनाव से ज्यादा लोगों को लेकर आए. सभी पोल वर्कर्स और इलेक्शन ऑफिशियल, यह देश आपके प्रति कृतज्ञ है. अमेरिकी लोगों, आप लोगों का शुक्रिया, जो आपने अपनी आवाज बुलंद की."
पढ़ें ये भी: मैं अमेरिका को तोड़ने नहीं, जोड़ने वाला राष्ट्रपति बनूंगा: बाइडेन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)