Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आर्टिकल-370 पर रूस ने दिया भारत का साथ,जानें और किसका मिला समर्थन

आर्टिकल-370 पर रूस ने दिया भारत का साथ,जानें और किसका मिला समर्थन

रूस, अमेरिका, चीन जैसे बड़े देशों ने पाकिस्तान को क्या जवाब दिया

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
आर्टिकल-370 और जम्मू-कश्मीर पर कौन-कौन से देश ने दिया भारत का साथ?
i
आर्टिकल-370 और जम्मू-कश्मीर पर कौन-कौन से देश ने दिया भारत का साथ?
(फोटो: Altered by quint)

advertisement

कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान दुनियाभर के देशों से सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान दुनिया के बड़े देशों से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग कर रहा है. लेकिन हर जगह उसे मात मिल रही है. अब रूस ने इस मामले में भारत का समर्थन किया है.

संविधान के दायरे में कश्मीर पर भारत का कदम : रूस

रूस ने कश्मीर पर भारत के कदम का समर्थन किया है और कहा है कि इसे लेकर किए गए बदलाव भारतीय संविधान के ढांचे के तहत हैं. रूस ने साथ ही भारत और पाकिस्तान से शांति बनाए रखने का भी आग्रह किया है. रूस के विदेश मंत्री ने कहा कि मॉस्को उम्मीद करता है कि 'भारत और पाकिस्तान कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जे में किए गए बदलाव के कारण क्षेत्र में स्थिति को जटिल नहीं होने देंगे.'

रूस ने कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर के दर्जे में बदलाव और उसका दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजन भारतीय गणतंत्र के संविधान के ढांचे के तहत किया गया है.’ रूस भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सामान्य रखने का हमेशा से समर्थन करता रहा है.

रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि दोनों देशों के बीच जो भी मतभेद हैं वो 1972 के शिमला समझौते और 1999 के लाहौर घोषणापत्र के प्रावधानों के अनुरूप राजनीतिक और कूटनीतिक तरीके से द्विपक्षीय आधार पर सुलझाए जाएंगे."

आर्टिकल 370 हटने के बाद श्रीनगर में तैनात सुरक्षाबल(फोटो: IANS)

हमारी कश्मीर नीति में कोई बदलाव नहीं : अमेरिका

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टेगस ने कहा है कि कश्मीर को लेकर ट्रंप प्रशासन की नीति में कोई बदलाव नहीं है. ऑर्टेगस ने कहा, "अगर ऐसा होता भी तो मैं निश्चित रूप से यहां इसकी घोषणा नहीं करती, लेकिन नहीं, ऐसा नहीं है."

जाहिर तौर पर यह एक ऐसी बात है, जिसपर हम सभी बराबर नजर बनाए हुए हैं. हम सभी पक्षों से ‘शांति और संयम’ को कायम रखने की अपील करते हैं. हम कश्मीर और सभी मुद्दों पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे संवाद का समर्थन करते हैं.
मॉर्गन ऑर्टेगस, प्रवक्ता, अमेरिका

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान 'भारत कश्मीर में नरसंहार करा सकता है' पर अपनी प्रतिक्रिया में ऑर्टेगस ने कहा कि अमेरिका सभी से आग्रह करता है कि कानून का राज बनाए रखें, मानव अधिकारों और अंतर्राष्ट्रीय मानकों का पालन करें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अफगानिस्तान से संबंधित नहीं कश्मीर मुद्दा : तालिबान

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने इस सप्ताह की शुरुआत में संसद में कश्मीर के साथ अफगानिस्तान की स्थिति की तुलना की थी. इस पर अफगानिस्तान के हालात को कश्मीर मुद्दे से जोड़ने पर तालिबान ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा है कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच काबुल को प्रतिस्पर्धा के रंगमंच में नहीं बदलना चाहिए.

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा, "दलों का कश्मीर के मुद्दे को अफगानिस्तान के साथ जोड़ने से कुछ हासिल नहीं होगा. क्योंकि यह मुद्दा अफगानिस्तान से संबंधित नहीं है और न ही अफगानिस्तान को अन्य देशों के बीच प्रतिस्पर्धा के रंगमंच में बदलना चाहिए."

संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान की बात सुनने से किया इनकार

यूएनएससी अध्यक्ष जोअन्ना रोनेका(फोटो: IANS)

कश्मीर मामले पर पाकिस्तान विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने लेटर लिखकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से मध्यस्था की मांग की. लेकिन यूएनएससी अध्यक्ष जोअन्ना रोनेका ने मामले पर अपना बयान देने से भी इनकार कर दिया.

पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने रोनेका से 7 अगस्त को मुलाकात की थी. लोधी कश्मीर पर पैरवी करने के अपने अभियान पर हैं. इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अध्यक्ष जोअन्ना रोनेका से इस बारे में जब उनसे पूछा तो वह 'नो' कहकर कर वहां से चली गईं.

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को सिर्फ चीन का साथ

(फोटो: IANS)

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के दौर पर गए पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच 9 अगस्त को बीजिंग में एक मीटिंग हुई. इस मीटिंग के बाद चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बीजिंग हाल ही में कश्मीर में बढ़े तनाव को लेकर काफी चिंतित है.

वांग ने कहा, "कश्मीर मुद्दा औपनिवेशिक इतिहास से जुड़ा एक विवाद है. इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौते के आधार पर सही तरीके से शांति के साथ हल किया जाना चाहिए." बयान में कहा गया है, "चीन का मानना है कि एकतरफा कार्रवाई स्थिति को जटिल बनाएगी, जिसे नहीं किया जाना चाहिए."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Aug 2019,06:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT