advertisement
नाइजीरियाई तट के पास समुद्री लुटेरों ने जहाज में सवार 18 भारतीयों का अपहरण कर लिया. इस समुद्री जहाज में हांगकांग का झंडा लगा हुआ था. समुद्री घटनाओं पर नजर रखने वाली एक वैश्विक एजेंसी ने यह जानकारी दी. इस अपहरण की सूचना मिलने के बाद नाइजीरिया में स्थित भारतीय मिशन ने अफ्रीकी देशों के अधिकारियों से संपर्क किया और घटना से संबंधित जानकारियों का पता लगाया.
भारतीय एजेंसियों ने इस घटना के बाद अफ्रीकी राष्ट्र के अधिकारियों से संपर्क किया और अपने देश के नागरिकों को बचाने की बात कही. जहाजों की गतिविधयों को ट्रैक करने वाले ‘एआरएक्स मैरीटाइम’ ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि जहाज को मंगलवार को समुद्री डाकुओं ने अपने कब्जे में ले लिया और जहाज पर सवार 19 लोगों का अपहरण कर लिया गया, जिनमें से 18 भारतीय हैं.
तीन दिसंबर की शाम को नाइजीरियाई तट के पास से गुजरते समय हांगकांग के झंडे वाले ‘वीएलसीसी, एनएवीई कान्स्टलेशन’ पर समुद्री लुटेरों ने हमला किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)