advertisement
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का भावनात्मक चेहरा दुनिया के सामने आया है. एक ओर जहां कोरोना महामारी के सामने समृद्ध देशों ने भी घुटने टेक दिए, वहीं उत्तर कोरिया का भी हाल कुछ बेहतर नहीं रहा. अपनी पार्टी की 75 वीं जयंती पर किम ने उत्तर कोरिया में महामारी के दौरान अपनी विफलता के लिए जनता से माफी मांगी.
संडे गार्डियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक किम ने यह बात स्वीकार की है कि महामारी जैसी कठिन परिस्थिति में वें जनता की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए. जिसके लिए उन्हें खेद है.किम जनता को संबोधित करते समय इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. चश्मा उतारकर उन्होंने अपने आंसू भी पोंछे.
किम ने अपने संबोधन में वैश्विक स्तर पर महामारी से पीड़ित लोगों की ओर जनता का ध्यान खींचा और साउथ कोरिया से संबंधों में भी सुधार लाने की बात कही. अमेरिकी शासन पर हमला बोलने वाले किम ने इस बार किसी भी आलोचना से परहेज किया.
शनिवार को, उत्तर कोरिया ने सैन्य बेस पर अपनी नई मिसाइल का प्रदर्शन किया, जो देश की किसी भी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (ICMBs) की तुलना में काफी बड़ी थी.
फिलहाल नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच आपसी संबंधों को बेहतर बनाने के लिए दोनों देशों में औपचारिक बातचीत चल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)