20 दिनों के बाद दुनिया के सामने किम जोंग उन

उत्तर कोरियाई नेता की सेहत के बारे में लगाए जा रहे थे तमाम तरह के कयास

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
 किम जोंग उन
i
किम जोंग उन
(फाइल फोटो: AP)

advertisement

उत्तर कोरिया की स्टेट न्यूज एजेंसी (KCNA) ने कहा है कि देश के नेता किम जोंग उन शुक्रवार को एक कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिए. KCNA की यह खबर किम की सेहत के बारे में दुनियाभर से आई तमाम कयास भरी रिपोर्ट्स के बाद आई है. KCNA ने किम का एक फोटो भी जारी किया है, जिसमें वह फीता काटते दिख रहे हैं. KCNA का कहना है कि किम शुक्रवार को साउथ प्योंगन स्थित एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री के कार्यक्रम में पहुंचे, वहां उन्होंने फीता काटा.

इसी फोटो को फर्टिलाइजर फैक्ट्री के कार्यक्रम का बताया जा रहा है(फोटो: AP)

KCNA के मुताबिक, किम शुक्रवार को 20 दिन में पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिए.

बता दें कि किम जोंग उन की सेहत को लेकर सवाल तब मजबूती से उठने लगे थे, जब वह 15 अप्रैल को अपने दादा और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम-II सुंग की 108 वीं जयंती के मौके पर स्मरणोत्सव में शामिल नहीं हुए.  

यह देश के सबसे अहम कार्यक्रमों से एक है और 36 वर्षीय किम जोंग उन ने 2011 के अंत में अपने पिता से सत्ता हासिल करने के बाद कभी भी इसको नहीं छोड़ा.

किम जोंग उन के कुछ समय से सार्वजनिक तौर पर ना दिखने और उत्तर कोरिया के गोपनीय स्वभाव को देखते हुए किम को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आने लगी थीं. किम जोंग उन उत्तर कोरिया पर शासन कर रहे परिवार की तीसरी पीढ़ी के शासक हैं. माना जाता है कि देश पर उनके परिवार के ही किसी सदस्य को शासन करने का अधिकार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 May 2020,07:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT