advertisement
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ने नए साल के शुरू होते ही एक बार फिर अमेरिका को धमकी दी है. अमेरिका को धमकी देते हुए किम ने कहा कि परमाणु हथियार संपन्न देशों में शामिल हो चुके हैं और 'न्यूक्लियर बटन' हमारी डेस्क पर ही है. हालांकि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने किम की स्पीच पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है.
किम ने अपने देश के नाम दिए संदेश में कहा-
बता दें कि नॉर्थ कोरिया ने सितंबर, 2017 को अपने सबसे ताकतवर परमाणु हथियार परिक्षण की प्रशंसा करते हुए इसे एक बड़ी जीत बताया था. इसके बाद 28 नवंबर को उत्तर कोरिया ने अपने सबसे विकसित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासॉन्ग-15 का परीक्षण किया. प्योंगयांग के मुताबिक ये मिसाइल अमेरिका में किसी भी लक्ष्य तक पहुंचने में सक्षम है.
अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच पिछले कई महीनों से तनातनी चल रही है. ट्रंप और किम जोंग की तरफ से आए दिन बयानबाजी चलती रहती है.
नए साल के मौके पर एक बार फिर किम ने अमेरिका के खिलाफ बयानबाजी की और चेतावनी दे डाली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)