Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इजरायलः यहूदियों का वो देश जो टेक्नॉलजी में है अव्वल

इजरायलः यहूदियों का वो देश जो टेक्नॉलजी में है अव्वल

देखिए- किन-किन क्षेत्रों में यहूदियों ने लहराया है परचम

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
इजरायल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
i
इजरायल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फोटो: PTI)

advertisement

इजरायल एरिया के हिसाब से काफी छोटा देश है. साधारण शब्दों में समझें तो हमारे देश के एक छोटे से राज्य मिजोरम के बराबर. इजराइल दुनिया का एकमात्र यहूदी देश है. इस धर्म को मानने वालों की दुनियाभर में कुल 1.4 करोड़ की आबादी है. इसमें सें लगभग 84 लाख यहूदी अकेले इजरायल के निवासी हैं.

साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल का ऐतिहासिक दौरा किया. 2017 में ही दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों के 25 साल पूरे हुए. चारों तरफ से गैर-मित्र अरब देशों से घिरा इजरायल डिफेंस टेक्नॉलजी के मामले में अव्वल देशों में शामिल है. कई मामलों में तो इजरायल ने रूस और चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. डिफेंस और पानी की टेक्नॉलजी में इजरायल दुनिया के अग्रणी देशों में एक है.

फिलहाल, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भारत दौरे पर हैं. ऐसे में इजरायल और यहूदी धर्म को लेकर तमाम चर्चाएं हो रहीं हैं. आइए जानते हैं कि कम आबादी वाले यहूदी धर्म के लोगों ने किन-किन क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है.

(इंफोग्राफः Quint Hindi)

एंटरप्रेन्योर्स के मामले में यहूदियों का पलड़ा भारी

  • दुनिया के स्टार्टअप देश के तौर पर मशहूर
  • एंटरप्रेन्योरशिप के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर
  • 3000 से ज्यादा हाईटेक कंपनियां और स्टार्टअप्स
  • माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के एंटी ऑपरेटिंग सिस्टम इजरायल में बने
  • अमेरिका, रूस और चीन के बाद यहूदी देश इजरायल की वायुसेना सबसे मजबूत

इनोवेशन की बात करें तो फायरवॉल, वॉइसमेल, यूएसबी फ्लैश ड्राइव और डिजिटल प्रिंटिंग जैसी टेक्नॉलजी भी इनकी ही देन है

साइबर सिक्योरिटी का मास्टर यहूदी

सीमा की तरह साइबर खतरे से भी निपटना उतना ही जरूरी है. यहूदियों की साइबर सिक्योरिटी को अभेद्य माना जाता है. अगर भारत को बातचीत इंटरसेप्ट करने का सॉफ्टवेयर मिल जाए तो इसकी मदद से इंटरनेट प्लेटफार्म में होने वाली किसी भी हरकत या बातचीत सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आ सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खेती-किसानी के लिए टेक्नॉलजी

  • पानी के बेहतर इस्तेमाल की टेक्नॉलजी
  • समंदर के खारे पानी को पीने लायक बनाने की टेक्नॉलजी
  • हवा से पानी बनाने का तरीका
  • यहूदी देश इजयराल में 25 एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव
  • आमों की बेहतर क्वालिटी के लिए मदद
  • यहूदी एंटरप्रेन्योर्स दुनिया का ओरिजिनल स्टार्टअप मास्टर है

यहूदियों से क्या सीखे भारत?

भारत चाहे तो यहूदियों से बहुत कुछ सीख सकता है.

  1. आंतरिक और बाहरी अभेद्य सुरक्षा
  2. नई टेक्नॉलजी डेवलपमेंट में दुनिया के बड़े देशों को टक्कर
  3. विपरीत हालात में भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश

भारत भी इजरायल के साथ दोस्ती को लेकर उत्साहित है. लेकिन अगर मोदी उनकी आधुनिक डिफेंस और पानी से जुड़ी टेक्नोलॉजी हमारे देश में लेकर आते हैं तो देश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT