Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना पर 94.5% कारगर होने का दावा,कितनी महंगी है मॉडर्ना वैक्सीन?

कोरोना पर 94.5% कारगर होने का दावा,कितनी महंगी है मॉडर्ना वैक्सीन?

यूरोपीय यूनियन मॉडर्ना से बात कर रहा है, ताकि वो अपनी वैक्सीन की कीमत कम करे

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
मॉडर्ना वैक्सीन भी mRNA टेक्नोलॉजी पर आधारित है
i
मॉडर्ना वैक्सीन भी mRNA टेक्नोलॉजी पर आधारित है
(फोटो: iStock)

advertisement

मॉडर्ना अपनी वैक्सीन की हर खुराक के लिए लोगों से 25 डॉलर से 37 डॉलर (1850 से 2740 रुपये के बीच) के बीच वसूल करेगी. यह कीमत खुराक की मात्रा पर निर्भर करेगी. मॉडर्ना के चीफ एक्जीक्यूटिव स्टेफेन बेनसेल ने जर्मनी की साप्ताहिक मैगजीन वेल्ट एम सोनटैग से इस बात की पुष्टि की है.

उन्होंने कहा, "हमारी वैक्सीन की कीमत उतनी ही जितनी किसी फ्लू शॉट की, जो 10 डॉलर से 50 डॉलर के बीच होती है."

रॉयटर्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को बातचीत में शामिल एक यूरोपीय अधिकारी ने कहा कि यूरोपीय आयोग मॉडर्ना के साथ ऐसा समझौता करना चाहता है, जिसमें किसी कैंडिडेट को खुराक के लिए 25 डॉलर से कम चुकाना पड़े. यूरोपीय संघ जुलाई से मॉडर्ना के साथ बातचीत कर रहा है.

बता दें मॉडर्ना ने दावा किया है कि उसकी वैक्सीन कोविड-19 की रोकथाम में 94.5 फीसदी प्रभावी है. यह दावा अंतिम स्टेज के क्लिनिक्ल ट्रॉयल के अंतरिम आंकड़ों पर आधारित है. बता दें फाइजर और इसके पार्टनर बॉयोएनटेक के बाद मॉडर्ना दूसरी ऐसी कंपनी है, जिसने इतनी प्रभावोत्पादकता के दावे किए हैं.

पढ़ें यह भी: दिल्ली: पिछले 24 घंटे में 5,879 मामले, अब तक के सबसे ज्यादा नए केस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Nov 2020,12:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT