advertisement
भारत सरकार के बाद अब पाकिस्तान सरकार ने बेशकीमती कोहिनूर हीरे पर अपने दावे को वापस ले लिया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार का भी कहना है कि कोहिनूर महाराजा रणजीत सिंह द्वारा ब्रिटेन को तोहफे में दिया गया था.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने मंगलवार को लाहौर हाईकोर्ट को बताया कि 108 कैरेट का प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा वापस पाकिस्तान नहीं लाया जा सकता, क्योंकि साल 1849 में ‘ट्रीटी ऑफ लाहौर’ के तहत इस हीरे को ब्रिटेन को सौंप दिया गया था.
पाकिस्तान सरकार को कोहिनूर हीरा वापस लाने के निर्देश देने के लिए दायर की गई एक याचिका की सुनवाई के दौरान प्रांतीय सरकार के सरकारी वकील ने कोर्ट में कहा कि तोहफे में दिए गए कोहिनूर के लिए अब सरकार दावा नहीं कर सकती है.
भारत सरकार भी कई सालों से कोहिनूर को वापस पाने की कोशिश में लगी है. हालांकि हाल ही में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने भी ब्रिटेन को कोहिनूर तोहफे में दिए जाने की बात कही थी. इसे लेकर भारत सरकार का भी यही कहना था कि तोहफे में दिए गए कोहिनूर के लिए सरकार दावा नहीं कर सकती लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को विस्तृत जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)