advertisement
अमेरिका के बाद कुवैत ने भी 5 मुस्लिम देशों के लोगों को वीजा देने पर रोक लगा दी है. कुवैत ने जिन देशों को वीजा देने पर रोक लगाई है उनमें सीरिया, ईरान, इराक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान शामिल हैं.
स्पुतनिक इंटरनेशनल (कुवैत न्यूज एजेंसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, कुवैत ने इन 5 देशों के नागरिकों को वीजा के लिए आवेदन नहीं देने को कहा है. कुवैत को डर है कि इन देशों से कट्टरपंथी मुस्लिम आतंकवादी उसके देश में आ सकते हैं. बता दें कि पिछले शुक्रवार को अमेरिका के प्रेसिडेंट ट्रंप की ओर से हस्ताक्षर की गई नई वीजा नीतियों के मुताबिक 7 मुस्लिम बाहुल्य देशों के लोगों को 90 दिनों तक वीजा देने पर रोक लगा दी गई थी. इसके अलावा सीरिया से आने वाले शरणार्थियों की एंट्री भी अगले आदेश तक रोक दी गई है. इस आदेश के तहत 7 मुस्लिम देशों ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के नागिरकों पर वीजा पाबंदियां लगा दी गई हैं.
कुवैत अमेरिका के बाद सीरियाई नागिरकों के प्रवेश पर रोक लगाने वाला पहला देश है. कुवैत ने 2011 में भी सीरिया के नागरिकों के वीजा पर रोक लगा दी थी. 2015 में एक शिया मस्जिद में कुछ आतंकवादियों ने हमला कर 27 कुवैती नागरिकों की हत्या कर दी थी. गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) का सदस्य कुवैत के इस फैसले से GCC और ईरान में टकराव बढ़ सकता है. अमेरिका 1990 से GCC का गारंटर है.
इनपुट आईएएनएस से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)