Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कुवैत में पिछली संसद बहाल, कोर्ट ने 2022 की नेशनल असेंबली को किया रद्द

कुवैत में पिछली संसद बहाल, कोर्ट ने 2022 की नेशनल असेंबली को किया रद्द

Kuwait Parliament: सितंबर 2021 में सभी पांच चुनावी जिलों में चुनाव प्रक्रिया शून्य और खाली थी.

IANS
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>कुवैत में पिछली संसद बहाल, कोर्ट ने 2022 की नेशनल असेंबली को किया रद्द</p></div>
i

कुवैत में पिछली संसद बहाल, कोर्ट ने 2022 की नेशनल असेंबली को किया रद्द

(फोटो-आईएएनएस)

advertisement

कुवैत (Kuwait) की संवैधानिक अदालत ने रविवार को 2022 की नेशनल असेंबली को रद्द कर 2020 की संसद को बहाल किया है. मीडिया ने यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कुवैत न्यूज एजेंसी (QNA) के हवाले से बताया कि यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया और स्पीकर मरजौक अल-घनेम सहित पिछली संसद के सदस्यों ने पदभार ग्रहण कर लिया.

यह फैसला संवैधानिक न्यायालय के फैसले के बाद आया कि सितंबर 2021 में सभी पांच चुनावी जिलों में चुनाव प्रक्रिया शून्य और खाली थी.

QNA के अनुसार, पिछले साल दिसंबर में संवैधानिक न्यायालय ने संसदीय चुनाव परिणामों के खिलाफ कई चुनावी जिलों द्वारा दायर अपीलों की अपनी जांच स्थगित कर दी थी.

वित्तीय राहत नीतियों को लेकर सरकार और विपक्ष के नेतृत्व वाली संसद के बीच गतिरोध के बाद जनवरी में तत्कालीन कुवैती कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया था. इस महीने की शुरुआत में अदालत ने घोषणा की थी कि वह 19 मार्च को चुनावी अपीलों पर फैसला सुनाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT