Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लास वेगास में कहर बरपाने वाले दहशतगर्द के बारे में अबतक ये पता है

लास वेगास में कहर बरपाने वाले दहशतगर्द के बारे में अबतक ये पता है

इस हमले में 58 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 515 लोगों जख्मी बताए जा रहे हैं.

द क्विंट
दुनिया
Updated:
(फोटो: AP)
i
(फोटो: AP)
null

advertisement

अमेरिका के लास वेगास में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी की. इस हमले में 59 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 515 लोगों जख्मी बताए जा रहे हैं. हमलावर के बारे में अबतक ये जानकारी हासिल हो पाई है.

-हमलावर की पहचान 64 साल के स्टीफन पेडॉक के तौर पर हुई है, वो नेवाडा का रहने वाला है.

-पुलिस के मुताबिक पेडॉक का शव मैंडले बे रिजॉर्ट की 32वीं मंजिल पर पाया गया

-हमलावर के खुदकुशी करने की भी बात सामने आ रही है.

-जिस होटल में पेडॉक का शव मिला है वो कॉन्सर्ट वाली जगह के बगल में था.

-जिस कमरे में पेडॉक ठहरा हुआ था वहां से कम से कम 8 राइफलें बरामद हुई हैं.

-चश्मदीदों के मुताबिक पैडॉक ने पहले देर तक गोलीबारी की और फिर से लगता है कि उसने बंदूक को रीलोड किया और फिर से गोलीबारी

-पैडॉक की एक महिला मित्र के बारे में पता लगा है. इसको एक ऐसी शख्सियत बताया गया है जो पुलिस के काम की हो सकती है.

-आतंकी संगठन ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और पेडॉक को इस्लामिक स्टेट का सिपाही बताया है.

-ISIS का दावा है कि उसने कई महीने पहले ही इस्लाम स्वीकार कर लिया था.

-अमेरिकी जांच एजेंसी FBI का कहना है कि इस हमले का अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूह से कोई संबंध नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Oct 2017,10:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT