Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लता मंगेशकर के निधन पर पाकिस्तान भी गमगीन, नेता से अभिनेता तक दे रहे श्रद्धाजंलि

लता मंगेशकर के निधन पर पाकिस्तान भी गमगीन, नेता से अभिनेता तक दे रहे श्रद्धाजंलि

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने भी भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>लता मंगेशकर के निधन</p></div>
i

लता मंगेशकर के निधन

फ़ोटो : क्विंट हिंदी

advertisement

महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का आज 6 फरवरी की सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. लता मंगेशकर के निधन की खबर से पूरा देश शोक में है. 6 दशक से अधिक समय तक लता मंगेशकर ने अपने आवाज के दम पर भारत ही नहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के करोड़ो दिलों पर राज किया. स्वर कोकिला के निधन के खबर सुनते ही पाकिस्तान से भी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

पाकिस्तान के एक्टर इमरान अब्बास ने दिग्गज लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है " संगीत की दुनिया में सबसे काला दिन. हमारी यादों और संगीत में उनका योगदान निश्चित रूप से अतुलनीय है. आज एक युग के अंत का प्रतीक है. उन्होंने दशकों तक हमारे दिलों को जीत लिया और आने वाले वर्षों में हमेशा माधुर्य की रानी के रूप में राज करेगी.

लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धांजलि में, पाकिस्तान के विदेश मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि जहां भी उर्दू बोली और समझी जाती है, वहां उनको विदा करने वाले लोग होंगे. उन्होंने कहा, "जहां भी उर्दू बोली और समझी जाती है, वहां लता मंगेशकर को अलविदा कहने वालों की भीड़ होती है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तानी पत्रकार और बीओएल नेटवर्क के प्रधान संपादक नज़ीर लेघारी ने भी गायक के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए अपने समाचार चैनल पर बात की है. पाकिस्तानी मीडिया में, डॉन ने लता मंगेशकर को "प्रिय बॉलीवुड गायक" के रूप में संदर्भित किया और डेली पाकिस्तान ने उन्हें "मेलोडी की रानी" के रूप में लेबल किया.

लेखक और स्तंभकार दुर्दाना नजम के अनुसार, "संगीत की कोकिला" मंगेशकर "पाकिस्तान में उतनी ही प्रसिद्ध थीं, जितनी वह भारत या अन्य जगहों पर थीं".  राजनीतिक विश्लेषक डॉ शाहिद मसूद ने भी मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी, एक युग के अंत को पहचानते हुए और उन्हें "हमारी प्यारी बहन" के रूप में संदर्भित किया.

संगीत की कोकिला लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली है. वह पाकिस्तान में उतनी ही प्रसिद्ध थी जितनी वह भारत में या अन्य जगहों पर थी.

दूसरी तरफ नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने भी भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT