advertisement
लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए भयानक धमाकों के बाद देश की पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया है. प्रधानमंत्री हसन दिआब ने सोमवार शाम एक टीवी संबोधन में इस्तीफे का ऐलान किया. राष्ट्रपति माइकल ऑन ने प्रधानमंत्री हसन दिआब का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. कैबिनेट के इस्तीफे से पहले से देश में इन धमाकों को लेकर प्रदर्शन हो रहा है.
राष्ट्रपति को इस्तीफा देने के बाद दिआब की सरकार केयरटेकर बनी रहेगी, जब तक कि नई सरकार नहीं चुनी जाती.
स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन ने बताया है कि कई कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दिया और कई ने ऐसा करने की इच्छा जाहिर की, जिसकी वजह से दबाव में पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा देने का फैसला किया.
बेरूत में पिछले हफ्ते हुए दो भयानक विस्फोट के बाद 9 अगस्त को लगातार दूसरे दिन सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए. इस दौरान लेबनान पुलिस ने संसद के पास एक सड़क को ब्लॉक करने वाले और पत्थरबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.
टीवी फुटेज में दिखा कि पार्लियामेंट स्क्वॉयर के एक प्रवेश द्वार पर आग लग गई, जब प्रदर्शनकारियों ने घेराबंदी वाले क्षेत्र में घुसने की कोशिश की.
लेबनान के एक जज ने 10 अगस्त को देश की सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों से सवाल करने शुरू किए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)