Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लेबनान की राजधानी बेरूत में दो भयानक विस्फोट, कई लोग घायल

लेबनान की राजधानी बेरूत में दो भयानक विस्फोट, कई लोग घायल

पहले धमाके के करीब 15 मिनट बाद हुआ दूसरा बड़ा धमाका

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
पहले धमाके के करीब 15 मिनट बाद हुआ दूसरा बड़ा धमाका
i
पहले धमाके के करीब 15 मिनट बाद हुआ दूसरा बड़ा धमाका
null

advertisement

लेबनान की राजधानी बेरूत में अचानक एक बड़ा धमाका हुआ. जिसके बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से इसे फिल्माने लगे. लेकिन जैसे ही धुंएं का गुबार ऊपर उठा, एक दूसरा भयानक धमाका हुआ, जिसने कई किलोमीटर तक पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. करीब 15 मिनट के अंतराल में ये दोनों धमाके हुए. बताया जा रहा है कि धमाके से कुछ लोगों की मौत भी हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.

धमाका इतना बड़ा था कि कई किलोमीटर दूर तक धुंएं का गुबार देखा गया. साथ ही आसपास के सभी इलाकों में धुंआं पूरी तरह से भर गया. घटना की सूचना मिलते ही शहर की पुलिस और राहत बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को निकाला गया. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें इस भयानक धमाके को साफ देखा जा सकता है.

द गार्डियन ने मेडिकल सूत्रों के हवाले से ये बताया है कि अब तक इस धमाके से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इसीलिए तेजी से मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.

हालांकि न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक लेबनान की इंटरनल सिक्योरिटी के चीफ ने बताया है कि पोर्ट एरिया, जहां पर ये ब्लास्ट हुए हैं, वहां काफी विस्फोटक पदार्थ रखे थे, जिसके चलते ये ब्लास्ट हुए. वहां कोई बम नहीं रखा गया था.

बेरूत में हुए धमाकों को लेकर भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया है कि सभी संयम बनाए रखें. साथ ही अगर किसी भी भारतीय को मदद की जरूरत हो तो वो दूतावास के हेल्पलाइन नंबर 01741270, 01735922, 01738478 पर संपर्क कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Aug 2020,11:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT