Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चॉकलेट शौकीनों-प्रेमियों-दीवानों, मिलो 6 लाख 18 हजार की चॉकलेट से

चॉकलेट शौकीनों-प्रेमियों-दीवानों, मिलो 6 लाख 18 हजार की चॉकलेट से

किसकी किस्मत में होगी ये चॉकलेट

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
यह है दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट
i
यह है दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट
फोटो: फोटो: वीडियो स्नैपशॉट/रॉयटर्स

advertisement

आपने अभी तक कितनी महंगी चॉकलेट सुनी है. 400 सौ रुपये, 500 रुपये या हजार रुपये. अगर भारत की बात की जाए तो कैडबरी की फ्रुट मिल्क एंड नट चॉकलेट’ सबसे महंगी चॉकलेट में से एक है. इसकी कीमत करीब 2200 रुपये है.

लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि एक ऐसी चॉकलेट बनाई गई है, जिसकी कीमत लाखों में है, तो आपका क्या रिएक्शन होगा? दरअसल ऐसा हुआ है.

पुर्तगाल के ओबिडोस में शुक्रवार को दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट प्रदर्शित की गई. चॉकलेट की कीमत तकरीबन 7,728 यूरो (9,489 डॉलर) है. मतलब करीब 6 लाख 18 हजार 400 रूपये की चॉकलेट.

गोल्ड फ्लेक्स में कवर चॉकलेटफोटो: वीडियो स्नैपशॉट/रॉयटर्स

चॉकलेट को गोल्ड में कवर किया गया है. यह खाने लायक (एडीबल गोल्ड) गोल्ड है. यह '1000 बॉनबॉन' चॉकलेट का लिमिटेड एडीशन है. चॉकलेट में दुनिया के सबसे महंगे मसालों का इस्तेमाल किया गया है. इसमें मेडागास्कर से मंगाई गई व्हाइट ट्रफल, वेनीला और गोल्ड फ्लेक्स भरे गए हैं.

फोटो: वीडियो स्नैपशॉट/रॉयटर्स
दुनिया के सबसे महंगे मसालों का इस्तेमाल चॉकलेट में किया गया है.फोटो: वीडियो स्नैपशॉट/रॉयटर्स

चॉकलेट की रक्षा करने दो गार्ड भी लगाए गए हैं. चॉकलेट बनाने वाले पुर्तगाल के डेनियल गोम्स ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने चॉकलेट को सबसे महंगी होने का सर्टिफिकेट दिया है.

इससे पहले ये रिकॉर्ड 250 डॉलर की 'लॉ मेडेलीन ऊ ट्रफ' के नाम था. इसे फ्रिट्ज निप्शिड्ट ने बनाया था. चॉकलेट को 5,500 स्वारॉवक्सी क्रिस्टल से सजाया गया है.

प्रदर्शनी में हिस्सा लेने आए लोगों ने भी कीमत पर हैरानी जताई. एक शख्स ने इसे पैसे की फिजूलखर्ची बताया. लेकिन दुनिया है दोस्तों, हर कोई कुछ नया करना चाहता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Mar 2018,09:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT