advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गारसेटी (Eric Garcetti) को भारत में राजदूत (US Ambassador To India) नियुक्त किया है. अगर सीनेट द्वारा इस कदम पर मुहर लगा दी जाती है, तो वे केनेथ जस्टर की जगह लेंगे.
जस्टर की नियुक्ति ट्रंप प्रशासन के दौरान की गई थी. बता दें इस हफ्ते ही जस्टर की नियुक्ति काउंसिल ऑफ फॉरेन रिलेशन्स में "डिस्टिंग्यूस्ड फैलो" के तौर पर हुई है.
बता दें एरिक एम गारसेटी 2013 से लॉस एंजिल्स के मेयर हैं. इससे पहले वे 12 साल तक सिटी काउंसिल के सदस्य थे, जिसमें से 6 साल वे सिटी काउंसिल के प्रेसिडेंट रहे.
गारसेटी रोड्स स्कॉलर रहे हैं. उन्होंने क्वीन्स कॉलेज, ऑक्सफोर्ड और लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से पढ़ाई की है. गारसेटी का चयन एशिया सोसायटी में एशिया-21 फैलो के तौर पर भी हुआ था. उन्होंने ऑक्सीडेंटल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ डिप्लोमेसी एंड वर्ल्ड अफेयर्स में पढ़ाया भी है. गारसेटी यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया में भी अपनी सेवाएं दी हैं.
बता दें बाइडेन प्रशासन ने गारसेटी के अलावा पीटर डी हास को बांग्लादेश और बर्नाडेट्टे एम मीहान को चिली का राजदूत भी नियुक्त किया है.
पढ़ें ये भी: दिल्ली HC ने किया समान नागरिक संहिता का समर्थन, केंद्र से जरूरी कदम उठाने को कहा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)