Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गारसेटी होंगे भारत में अमेरिका के नए एंबेसडर

लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गारसेटी होंगे भारत में अमेरिका के नए एंबेसडर

2013 से लॉस एंजिल्स के मेयर रहे Eric Garcetti को बाइडेन प्रशासन ने भारत में राजदूत नियुक्त किया

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे एरिक गारसेटी</p></div>
i

भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे एरिक गारसेटी

फोटो: फेसबुक

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गारसेटी (Eric Garcetti) को भारत में राजदूत (US Ambassador To India) नियुक्त किया है. अगर सीनेट द्वारा इस कदम पर मुहर लगा दी जाती है, तो वे केनेथ जस्टर की जगह लेंगे.

जस्टर की नियुक्ति ट्रंप प्रशासन के दौरान की गई थी. बता दें इस हफ्ते ही जस्टर की नियुक्ति काउंसिल ऑफ फॉरेन रिलेशन्स में "डिस्टिंग्यूस्ड फैलो" के तौर पर हुई है.

बता दें एरिक एम गारसेटी 2013 से लॉस एंजिल्स के मेयर हैं. इससे पहले वे 12 साल तक सिटी काउंसिल के सदस्य थे, जिसमें से 6 साल वे सिटी काउंसिल के प्रेसिडेंट रहे.

गारसेटी रोड्स स्कॉलर रहे हैं. उन्होंने क्वीन्स कॉलेज, ऑक्सफोर्ड और लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से पढ़ाई की है. गारसेटी का चयन एशिया सोसायटी में एशिया-21 फैलो के तौर पर भी हुआ था. उन्होंने ऑक्सीडेंटल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ डिप्लोमेसी एंड वर्ल्ड अफेयर्स में पढ़ाया भी है. गारसेटी यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया में भी अपनी सेवाएं दी हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उनकी नियुक्ति के दौरान व्हाइट हाउस ने कहा, "उन्होंने दक्षिण-पूर्व एशिया और उत्तरपूर्वी अफ्रीका में राष्ट्रवाद, नृजातीयता और मानवाधिकारों पर जमीनी काम किया है. उन्होंने इसे जिया है. वे यूएस कॉन्फ्रेंस ऑफ मेयर्स में लैटिनो अलायंस ऑफ मेयर्स के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे हैं. वे "बोर्ड ऑफ नेशनल एसोसिएशन ऑफ लैटिनो इलेक्टेड एंड अपाइंटेड ऑफिशियल्स" में कार्यरत हैं और धाराप्रवाह स्पेनिश बोलते हैं."

बता दें बाइडेन प्रशासन ने गारसेटी के अलावा पीटर डी हास को बांग्लादेश और बर्नाडेट्टे एम मीहान को चिली का राजदूत भी नियुक्त किया है.

पढ़ें ये भी: दिल्ली HC ने किया समान नागरिक संहिता का समर्थन, केंद्र से जरूरी कदम उठाने को कहा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jul 2021,08:30 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT