Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महात्मा गांधी की परपोती को अफ्रीका में 7 साल की सजा,फ्रॉड का आरोप

महात्मा गांधी की परपोती को अफ्रीका में 7 साल की सजा,फ्रॉड का आरोप

सोमवार को कोर्ट ने आशीष लता रामगोबिन को दोषी करार दिया था.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>महात्मा गांधी की परपोती को अफ्रीका में 7 साल की सजा</p></div>
i

महात्मा गांधी की परपोती को अफ्रीका में 7 साल की सजा

सांकेतिक फोटो

advertisement

महात्मा गांधी की 56 साल की परपोती को साउथ अफ्रीका की डरबन की एक अदालत ने सात साल जेल की सजा सुनाई है. उनके ऊपर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है, सोमवार को कोर्ट ने आशीष लता रामगोबिन को दोषी करार दिया था.

आशीष लता रामगोबिन को कोर्ट ने 6 मिलियन दक्षिण अफ्रीकी रैंड (3 करोड़ 22 लाख 84 हजार 460 भारतीय रुपये) के फ्रॉड केस में दोषी पाया गया.

आशीष लता रामगोबिन को  व्यवसायी एसआर महाराज को धोखा देने का आरोप है. एसआर महाराज ने भारत से non-existent consignment के लिए आयात और सीमा शुल्क को कथित रूप से क्लियर कराने के लिए लता रामगोबिन को 6.2 मिलियन एडवांस में दिए थे.

जब 2015 में लता रामगोबिन के खिलाफ मामले की सुनवाई शुरू हुई, तो राष्ट्रीय अभियोजन प्राधिकरण (एनपीए) के ब्रिगेडियर हंगवानी मुलौदजी ने कहा था कि उन्होंने संभावित निवेशकों को यह समझाने के लिए कथित रूप से जाली चालान और दस्तावेज प्रदान किए थे कि भारत से लिनन के तीन कंटेनर भेजे जा रहे थे. उस समय लता रामगोबिन को 50,000 रैंड की जमानत पर रिहा किया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि लता रामगोबिन ने न्यू अफ्रीका अलायंस फुटवियर डिस्ट्रीब्यूटर्स के डायरेक्टर महाराज से अगस्त 2015 में मुलाकात की थी. कंपनी कपड़े, लिनन और जूते का आयात और निर्माण और बिक्री करती है. महाराज की कंपनी अन्य कंपनियों को लाभ-शेयर के आधार पर वित्त भी प्रदान करती है. लता रामगोबिन ने महाराज से कहा था कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी अस्पताल ग्रुप नेटकेयर के लिए लिनन के तीन कंटेनर आयात किए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Jun 2021,09:11 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT