Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तुर्की-ग्रीस में शक्तिशाली भूकंप से 22 की मौत, सैकड़ों घायल

तुर्की-ग्रीस में शक्तिशाली भूकंप से 22 की मौत, सैकड़ों घायल

भूकंप की वजह से तुर्की के इजमिर शहर में ज्यादा नुकसान हुआ

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
भूकंप की वजह से तुर्की के इजमिर शहर में ज्यादा नुकसान हुआ है
i
भूकंप की वजह से तुर्की के इजमिर शहर में ज्यादा नुकसान हुआ है
(Photo: AP via PTI)

advertisement

तुर्की और ग्रीस में शक्तिशाली भूकंप की वजह से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है. भूकंप के चलते सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, यह भूकंप समोस के एजियन द्वीप पर एक हल्की सुनामी और समुद्र के उफान का कारण बना, जिससे तुर्की के पश्चिमी तट पर एक शहर में सड़कों पर काफी पानी बहते देखा गया.

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि ग्रीक शहर कार्लोवसी से 14 किलोमीटर दूर 7.0 तीव्रता का भूकंप आया. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तुर्की और ग्रीस, दोनों के हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसने दो ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्वियों के लिए एक तरह से राजनयिक राह भी खोल दी, जिसके तहत ग्रीक प्रधानमंत्री ने तुर्की के राष्ट्रपति को अपनी संवेदना और समर्थन देने के लिए कॉल किया.

भूकंप की वजह से तुर्की के इजमिर शहर में ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां बड़ी संख्या में ऊंची इमारतें हैं.

एएफपी के मुताबिक, तुर्की की डिजास्टर रिलीफ एजेंसी ने 20 मौतों और लगभग 800 लोगों के घायल होने की सूचना दी है, जबकि ग्रीस में दो लोगों की मौत की खबर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Oct 2020,09:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT