advertisement
अपडेट्स:
ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक पॉप कंसर्ट के दौरान हुए धमाके में 19 लोगों की मौत हो गई है वहीं 50 से ज्यादा लोख जख्मी हो गए हैं. धमाका मैनचेस्टर एरीना में सोमवार रात करीब 10.35 बजे हुआ. मैनचेस्टर पुलिस इसे आतंकी हमला मान रही है. आत्मघाती दस्ते के जरिए धमाके का शक जताया जा रहा है.
मैनचेस्टर पुलिस ने अपने एक बयान में कहा है कि शुरुआती जांच में इसे आतंकी हमला माना जा रहा है. पुलिस ने पुष्टि की है कि धमाके में 19 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हो गए हैं, धमाके वाले इलाके में आने से बचने को भी पुलिस ने कहा है.
बता दें कि धमाका उस वक्त हुआ जब पॉप सिंगर एरियाना ग्रैंडे परफॉर्म कर रही थीं. एरियाना सुरक्षित बताई जा रही हैं. हमले के बाद एरिना को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. राहत और बचाव का काम जारी है.
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने धमाके के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना जताई है. साथ ही कहा है कि इस धमाके को आतंकी हमला मानकर पुलिस जांच कर रही हैं. वहीं भारत के प्रधानमंत्री ने मैनचेस्टर धमाके की कड़ी निंदा की है.
पीएम नरेंद्न मोदी ने हमले को लेकर गहरा शोक जताया है.
धमाके के समय वहां मौजूद कई चश्मदीदों ने ट्विटर पर हमले के बाद का वीडियो शेयर किया है और अपनी आपबीती बताई है.
इस वीडियो में चारों तरफ मच रही चीख पुकार साफ सुनी जा सकती है लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं.
ट्विटर यूजर एलेक्स ने लिखा है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)