advertisement
ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरेना में आत्मघाती हमलावर के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है. हमलावर सलमान आबेदी ने मुसलमानों पर हो रहे अन्याय का बदला लेने के लिए मैनचेस्टर एरेना में एक पॉप कॉन्सर्ट में हमला किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान आबेदी ने मैनचेस्टर में आत्मघाती हमला बदले की भावना से किया था.
लेकिन आबेदी के दोस्त की मौत के मामले में अभियोजन पक्ष का कहना है कि अब्दुल की हत्या किसी धार्मिक वजहों से नहीं बल्कि एक गैंग ने की थी. मर्डर के तुरंत बाद पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में भी ले लिया था. लेकिन आबेदी अपने दोस्त की मौत को सिर्फ गैंग से जोड़ कर नहीं देख रहा था. बल्कि आबेदी का मानना था कि उसके दोस्त की मौत का मामला नस्लीय हिंसा से जुड़ा है.
ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरेना में अमेरिकी पॉप गायिका एरियाना ग्रांडे के पॉप कॉन्सर्ट के दौरान आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई लोग घायल हुए थे.
इसी बीच सलमान की बहन जोमाना आबेदी ने बताया है कि उसके भाई ने बदले की भावना से ये हमला किया था. लेकिन सलमान की बहन ने इस मामले में एक और नई बात बताई.
हमले के बाद मैनचेस्टर की लोकल एंटी टेरर फोर्स 'राडा' ने आत्मघाती हमला करने सलमान के पिता और भाई को त्रिपोली से पकड़ लिया. उनके पकड़े जाने बाद अब सलमान आबेदी के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)