NSG में भारत की एंट्री का इन देशों ने किया विरोध

भारत के अरमानों पर चोट, अॉस्ट्रिया, ब्राजील, आयरलैंड और तुर्की ने दिया चीन का साथ, एनएसजी में भारत का किया विरोध

सुदीप्त शर्मा
दुनिया
Published:
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)
i
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)
null

advertisement

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से भारत के लिए एक बुरी खबर है. सियोल में चीन के साथ-साथ कुछ अन्य देशों ने भी भारत की एनएसजी सदस्यता का विरोध किया है. अॉस्ट्रिया, ब्राजील, न्‍यूजीलैंड, आयरलैंड और तुर्की ने भी भारत के खिलाफ चीन का साथ दिया है.

इन सभी देशों ने भारत द्वारा एनपीटी पर हस्ताक्षर न किए जाने के कारण भारत का विरोध किया है.

क्या है एनपीटी

न्यूक्लियर नॉन प्रोलिफरेशन ट्रीटी सन 1968 में हुई. साल 1970 से यह संधि प्रभाव में है. इसके जरिए परमाणु प्रसार पर रोक लगाई गई है.

संधि के अनुसार ऐसे देश, जिन्होंने 1 जुलाई, 1967 के पहले परमाणु परीक्षण कर लिए हैं, उनके अलावा कोई और परमाणु देश के रूप में मान्यता नहीं पा सकता. कोई भी देश, जिसने इस पर हस्ताक्षर किया हो, परमाणु परीक्षण भी नहीं कर सकता.
एनपीटी पर कभी हस्ताक्षर न करने वाले देश 
भारत, पाकिस्तान, इजरायल और दक्षिणी सूडान
उत्तर कोरिया का केस 
2003 में इसने अपने आपको संधि से अलग कर लिया

गौरतलब है कि भारत ने 1974 में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था. यदि भारत एनपीटी पर हस्ताक्षर करता है, तो उसे अपने परमाणु हथियार नष्‍ट करने होंगे.

क्या है एनएसजी

1974 में भारत के परमाणु परीक्षण के जवाब में बनाया गया ग्रुप, 1975 से प्रभावी है. वर्तमान में इसके 48 सदस्य हैं. इस समूह के सदस्य परमाणु अप्रसार पर काम करते हैं.

यह देश आपस में सकारात्मक कामों, जैसे ऊर्जा के लिए यूरेनियम, थोरियम और अन्य परमाणु संसाधन और तकनीक बांटते हैं.

पीएम मोदी ने की थी मशक्कत

पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ दिनों में एनएसजी में भारत की दावेदारी को सरकार के प्रमुख एजेंडे के तौर पर रखा है. विभिन्न देशों की यात्राओं के दौरान उन्‍होंने एनएसजी पर भारत के लिए समर्थन जुटाया है.

इसी का परिणाम है कि सियोल में मेक्सिको जैसे देशों ने भारत का साथ दिया. वहीं अमेरिका की ओर से पहले ही भारत को समर्थन दिया जा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT