advertisement
स्पाइडरमैन, हल्क, थॉर और कैप्टन अमेरिका जैसे तमाम सुपरहीरो देने वाले मार्वल कॉमिक्स के दिग्गज लेखक, संपादक और प्रकाशक स्टेन ली का 95 साल की उम्र में निधन हो गया. ली ने साल 1939 में मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कॉमिक वर्ल्ड को ब्लैक पैंथर, स्पाइडर-मैन, एक्स-मैन, थॉर, आयरन मैन, द फैन्टस्टिक फोर, द इंक्रेडिबल हल्क, डेयरडेविल और एंट-मैन जैसे सुपरहीरो दिए.
जानकारी के मुताबिक, स्टेन ली ने सोमवार सुबह लॉस एंजिल्स में सीडर-सिनाई मेडिकल सेंटर में आखिरी सांस ली. कॉमिक्स और इन सुपरहीरोज के चाहने वाले सोशल मीडिया के माध्यम से स्टेन ली के निधन पर शोक जता रहे हैं.
स्टेन ली के निधन की जानकारी उनकी बेटी ने खुद दी. उन्होंने बताया कि उनके पिता अपने प्रशंसकों से बहुत प्यार करते थे.
28 दिसंबर 1922 को न्यूयॉर्क में जन्मे ली ने 1961 में दि फैंटास्टिक फोर के साथ मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने इसमें स्पाइडर मैन, एक्स मैन, हल्क, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, थॉर, डॉक्टर स्टैंज और कैप्टन अमेरिका जैसे किरदार शामिल किए गए.
इन किरदारों पर बाद में हॉलीवुड फिल्में भी बनीं, जिन्हें बेहद पसंद किया गया और बॉक्स ऑफिस पर भी इन फिल्मों ने जमकर कमाई की. कॉमिक्स के अलावा ली ने अपने किरदारों पर बनने वाली फिल्मों के लिए स्क्रीनप्ले भी लिखे थे.
स्टेन ली ने साल 2013 में भारतीय सुपरहीरो को लेकर भी एक फिल्म बनाई थी, जिसका नाम था ‘चक्र’. कार्टून नेटवर्क, ग्राफिक इंडिया और पॉ इंटरनेशनल की साझेदारी में बनने वाली फिल्म चक्र : द इंविंसिबल को कार्टून नेटवर्क पर लॉन्च किया गया था.
उस वक्त ली ने कहा था कि वह इसे लॉन्च करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म एक युवा भारतीय राजू राय की कहानी है, जो मुंबई में रहता है. राजू और उनके मार्गदर्शक डॉ. सिंह एक ऐसी तकनीकी पोशाक विकसित करते हैं, जिसे पहनने से शरीर के रहस्यमयी चक्र सक्रिय हो जाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)