Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका के टेक्सास में भीड़ पर गोलीबारी, 7 लोगों की मौत, 20 घायल 

अमेरिका के टेक्सास में भीड़ पर गोलीबारी, 7 लोगों की मौत, 20 घायल 

अमेरिका में भीड़ पर गोलीबारी की घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
ओडेसा इलाके में हुई गोलीबारी की घटना 
i
ओडेसा इलाके में हुई गोलीबारी की घटना 
(फोटो: AP) 

advertisement

अमेरिका के टेक्सास में शनिवार को एक व्यक्ति ने लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. गोलीबारी की यह घटना ओडेसा-मिडलैंड में हुई. पुलिस ने हमलावर का पीछा करके उसे सिनर्जी थिएटर के पास ढेर कर दिया.

टेक्सास पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को ड्राइविंग के दौरान लेफ्ट टर्न सिग्नल ना देने के लिए रोका गया था, जिसके बाद उसने गोलियां चलाना शुरू कर दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, ''अटॉर्नी जनरल ने अभी मुझे टेक्सास में हुई गोलीबारी के बारे में बताया है. FBI और कानूनी तंत्र पूरी तरह (अपने काम में) जुटा है.''

इसके अलावा टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबट ने इस घटना को 'कायरतापूर्ण हमला' बताया है. बता दें कि इससे पहले अगस्त की शुरुआत में टेक्सास में गोलीबारी की बड़ी घटना हुई थी. अल पासो स्थित एक वॉलमार्ट स्टोर में हुई उस घटना में कम से कम 20 लोगों की जान गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Sep 2019,08:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT