advertisement
अफगानिस्तान के फिरोजको शहर में हुए बम धमाके में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही करीब 90 से ज्यादा लोग इस धमाके में घायल हुए हैं. फिलहाल कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, इसीलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. ये धमाका अफगानिस्तान के घोर इलाके में स्थित पुलिस कार्यालय के ठीक बाहर किया गया. धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी, साथ ही इसने आसपास चल रहे कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.
अफगानिस्तान पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौतों का फाइनल आंकड़ा नहीं बताया जा सकता है. इसे लेकर बाद में अपडेट किया जाएगा. स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि हॉस्पिटल में भर्ती कई लोगों की हालत नाजुक है.
पुलिस का मानना है कि ये सुसाइड बॉम्बर का काम है. धमाके के तुरंत बाद कई मीटर तक काले धुएं का गुबार उठा, जिससे पूरे शहर में तहलका मच गया. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
बता दें कि अफगानिस्तान में हर हफ्ते या फिर हर महीने ऐसे ब्लास्ट होते हैं. जिनमें कई बार सैनिकों और स्थानीय लोगों की जान चली जाती है. देश में मौजूद आतंकी संगठनों ने वहां दहशत का माहौल बनाया हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)