Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अफगानिस्तान में बम ब्लास्ट- 16 लोगों की मौत, 90 से ज्यादा घायल

अफगानिस्तान में बम ब्लास्ट- 16 लोगों की मौत, 90 से ज्यादा घायल

पुलिस दफ्तर के बाहर अचानक हुआ जोरदार धमाका

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
पुलिस दफ्तर के बाहर खड़ी एक मिनी बस में हुआ बम धमाका
i
पुलिस दफ्तर के बाहर खड़ी एक मिनी बस में हुआ बम धमाका
(फोटो: Xinhua/Rahmatullah Alizadah/IANS)

advertisement

अफगानिस्तान के फिरोजको शहर में हुए बम धमाके में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही करीब 90 से ज्यादा लोग इस धमाके में घायल हुए हैं. फिलहाल कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, इसीलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. ये धमाका अफगानिस्तान के घोर इलाके में स्थित पुलिस कार्यालय के ठीक बाहर किया गया. धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी, साथ ही इसने आसपास चल रहे कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.

मिनी बस में हुआ जोरदार धमाका

अफगानिस्तान पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौतों का फाइनल आंकड़ा नहीं बताया जा सकता है. इसे लेकर बाद में अपडेट किया जाएगा. स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि हॉस्पिटल में भर्ती कई लोगों की हालत नाजुक है.

ये धमाका करीब 11:15 पर हुआ, अचानक एक मिनी बस जिसमें विस्फोटक रखा गया था वो धमाके से उड़ गई. देखते ही देखते पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल नजर आने लगा. राहत टीमें और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जहां धमाका हुआ वहां पुलिस विभाग का ऑफिस और अन्य कई सरकारी दफ्तर हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुसाइड बॉम्बर का काम

पुलिस का मानना है कि ये सुसाइड बॉम्बर का काम है. धमाके के तुरंत बाद कई मीटर तक काले धुएं का गुबार उठा, जिससे पूरे शहर में तहलका मच गया. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

बता दें कि अफगानिस्तान में हर हफ्ते या फिर हर महीने ऐसे ब्लास्ट होते हैं. जिनमें कई बार सैनिकों और स्थानीय लोगों की जान चली जाती है. देश में मौजूद आतंकी संगठनों ने वहां दहशत का माहौल बनाया हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT