Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नीरव मोदी को भारत लाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा भारत: MEA

नीरव मोदी को भारत लाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा भारत: MEA

नीरव मोदी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
नीरव मोदी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी है.
i
नीरव मोदी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी है.
(क्विंट हिंदी: फाइल फोटो)

advertisement

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पंजाब नेशनल बैंक से हजारों करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले नीरव मोदी पर चल रहे केस को लेकर बयान दिया है. रवीश कुमार ने कहा है कि नीरव मोदी के खिलाफ दोनों मामलों में अभी लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. हम नीरव मोदी को भारत लाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

नीरव मोदी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मेहुल चोकसी के पर भी बयान दिया. मेहुल चोकसी को भारत लाए जाने को लेकर उन्होंने कहा-

हमने एंटीगुआ और बारबुडा सरकारों से निवेदन किया है कि न्यायिक प्रक्रियाओं में तेजी लाएं जिससे मेहुल चोकसी को भारत लाए जाने की की प्रक्रिया शुरू हो सके.
रवीश कुमार, विदेश मंत्रालय प्रवक्ता

नीरव घोषित हो चुका है भगोड़ा आर्थिक अपराधी

नीरव मोदी को 5 दिसंबर को मुंबई की एक कोर्ट ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया था. उम्मीद की जा रही थी कि इसके बाद नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई और भी तेजी से होगी. बताया जा रहा है कि आर्थिक अपराधी घोषित होने के बाद उसकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो सकती है.

लंदन की जेल में है नीरव मोदी

नीरव मोदी पिछले कई महीनों से लंदन की जेल में है. लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उसे वेस्टमिंस्टर कोर्ट में हाजिर किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इस मामले में नीरव मोदी की जमानत याचिका कई बार खारिज हो चुकी है. भारतीय एजेंसियां उसे भारत लाने को लेकर लगातार कोर्ट में सबूत पेश कर रही हैं. नीरव को दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में रखा गया है, जो कि इंग्लैंड की सबसे भीड़भाड़ वाली जेलों में से एक है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Jan 2020,05:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT