Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महामारी बना मरियम-वेबस्टर वर्ड ऑफ द ईयर, कोरोना वायरस भी टॉप पर

महामारी बना मरियम-वेबस्टर वर्ड ऑफ द ईयर, कोरोना वायरस भी टॉप पर

अमेरिका में पहला केस आने के बाद सबसे ज्यादा सर्च किए गए महामारी और कोरोना वायरस शब्द

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
अमेरिका में पहला केस आने के बाद सबसे ज्यादा सर्च किए गए महामारी और कोरोना वायरस शब्द
i
अमेरिका में पहला केस आने के बाद सबसे ज्यादा सर्च किए गए महामारी और कोरोना वायरस शब्द
(फोटो: iStock)

advertisement

कुछ साल ऐसे होते हैं जो किसी कारण से काफी खास बन जाते हैं. साल 2020 को भी ऐसे ही कुछ सालों में याद किया जाएगा. इस साल को परिभाषित करने वाला शब्द 'महामारी' है. मरियम वेबस्टर ने रिसर्च में पता लगाया है कि साल 2020 के लिए क्या शब्द होगा. जिसके बाद सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले शब्दों का विश्लेषण किया गया. जिसके बाद 'महामारी' शब्द को मरियम-वेबस्टर वर्ड ऑफ द ईयर चुना गया.

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि महामारी शब्द को सर्च करने में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 3 फरवरी को हुई. जब अमेरिका में पहला कोरोना वायरस पीड़ित मरीज हॉस्पिटल से बाहर आया था. पिछले एक साल के मुकाबले 3 फरवरी 2020 को महामारी शब्द को 1,621% ज्यादा देखा गया. हालांकि रिसर्च में ये भी पाया गया कि 20 जनवरी को जब अमेरिका में पहला कोरोना केस आया था, तभी से महामारी शब्द को सर्च किया जाने लगा.

इसके बाद कोरोना का कहर जैसे-जैसे बढ़ता रहा, दुनियाभर में महामारी शब्द को लेकर चर्चा भी तेज होती गई. 11 मार्च को आखिरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आधिकारिक तौर पर कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी का नाम दे दिया. इसी दिन महामारी शब्द को लेकर शब्दकोश में सबसे ज्यादा ट्रैफिक देखा गया. यानी इस दिन महामारी शब्द को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. मरियम वेबस्टर ने बताया है कि उनकी लिस्ट में पिछले 10 महीनों में महामारी शब्द सबसे ऊपर रहा है. साथ ही कोरोना वायरस को भी लोगों ने खूब सर्च किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोरोना वायरस (Coronavirus)

हालांकि कोरोना वायरस को भी पिछले साल की तुलना में 2020 में कई हजार गुना ज्यादा बार सर्च किया गया. मरियम वेबस्टर डिक्शनरी के मुताबिक इस शब्द को भी तब सबसे ज्यादा सर्च किया गया, जब अमेरिका में कोरोना का पहला मरीज मिला.

डीफंड (Defund)

पुलिस द्वारा अश्वेत लोगों की हत्या के मामले को लेकर जमकर प्रदर्शन हुए. जिनसे एक शब्द सामने निकलकर आया. जो था डीफंड (Defund), इस शब्द से पुलिस की हिंसा को परिभाषित किया गया. पिछले साल के मुकाबले 2020 में डीफंड को करीब 6 हजार गुना ज्यादा देखा गया.

मांबा (Mamba)

इस साल की शुरुआत में दुनिया ने बास्केटबॉल के एक बेहतरीन खिलाड़ी को खो दिया. कोबे ब्रायंट के बेटियों समेत अन्य 9 लोगों की एक हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई. जिसके बाद दुनियाभर में उनके फैंस ने मांबा नाम को सबसे ज्यादा देखा. कोबे ब्रायंट ने खुद का निकनेम ब्लैक मांबा के नाम पर रखा था. इसीलिए मांबा शब्द को 2019 की तुलना में इस साल सबसे ज्यादा देखा गया.

क्रैकन (Kraken)

ये शब्द इसलिए सबसे ज्यादा सर्च किया गया, क्योंकि सिएटल की नई नेशनल हॉकी लीग फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का नाम क्रैकन रख दिया. पौराणिक कथाओं में क्रैकन को एक समुद्री राक्षस माना जाता है. इसीलिए इस नाम को लेकर काफी ज्यादा क्रेज दिखा.

क्वॉरंटीन (Quarantine)

कोरोना महामारी से ही जुड़ा एक और नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा और वो था क्वॉरंटीन. इस नाम को मार्च के बाद सबसे ज्यादा खोजा जाने लगा. कोरोना या ऐसी किसी बीमारी जो फैलती हो, उसके लिए लोगों को अलग रखने को क्वॉरंटीन कहा जाता है.

एंटबेलम (Antebellum)

साल 2020 में इस पॉप बैंड के नाम को दो बार सबसे ज्यादा देखा गया. पहली बार जब इस इंटरनेशनल ट्रायो म्यूजिक बैंड ने अपने नाम को बदलकर लेडी एंटबेलम करने की घोषणा की और दूसरा तब जब एक फिल्म ने इसे अपने टाइटल के तौर पर इस्तेमाल किया.

इन सभी नामों के अलावा मरियम-वेबस्टर डिक्शनरी में schadenfreude, Asymptomatic, Irregardless, Icon और Malarkey जैसे शब्द पिछले साल की तुलना में कई गुना ज्यादा देखे गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT