Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019US: मिनेसोटा में पुलिस कार्रवाई में अश्वेत की मौत, भड़के प्रदर्शन

US: मिनेसोटा में पुलिस कार्रवाई में अश्वेत की मौत, भड़के प्रदर्शन

मिनेसोटा के ब्रूकलिन सेंटर में रविवार को हुई घटना 

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: IANS)

advertisement

अमेरिका के मिनेसोटा के ब्रूकलिन सेंटर में रविवार को पुलिस की कार्रवाई में एक अश्वेत कार चालक की मौत हो गई. जिसके बाद वहां लोगों ने बड़ी संख्या में साथ आकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यह घटना उस जगह से करीब 16 किलोमीटर दूर की है, जहां पिछले साल मई में अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की ‘हत्या’ हुई थी.

रविवार रात ब्रूकलिन सेंटर पुलिस डिपार्टमेंट की बिल्डिंग के बाहर सैकड़ों की संख्या में गुस्साई भीड़ ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले दागे. इस बीच, ब्रूकलिन सेंटर के मेयर ने कर्फ्यू का आदेश दे दिया. 

मेयर माइक इलियॉट ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ब्रूकलिन सेंटर में गोलीबारी की घटना त्रासदी भरी है. हम प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई नहीं की जाएगी.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ब्रूकलिन सेंटर पुलिस के बयान के मुताबिक, अधिकारियों को पता चला कि कार चला रहे डाउंटे राइट के खिलाफ वारंट जारी है, जिसके बाद उनको रविवार दोपहर दो बजे (स्थानीय समय) से कुछ समय पहले पुलिस ने रोका.

पुलिस ने कहा कि जब उसने राइट को पकड़ने की कोशिश की, तो वह फिर से वाहन में सवार हो गए और उन्होंने वहां से जाने की कोशिश की. वह कुछ दूर आगे ही गए थे कि तभी एक अधिकारी ने वाहन पर गोली चलाई.

पुलिस ने बताया कि वाहन कुछ दूर आगे जाकर एक दूसरे वाहन से टकरा गया. इस दौरान एक महिला यात्री घायल भी हो गई. ‘स्टार ट्रिब्यून’ ने बताया कि इस घटना में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ब्रूकलिन सेंटर पुलिस विभाग ने बताया है कि उसने ‘ब्यूरो ऑफ क्रिमिनल एप्रीहेंशन’ से इस मामले की जांच करने को कहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Apr 2021,01:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT