Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गोरे रंग पर न करो गुमान, इस मॉडल के लिए उनका रंग बना वरदान... 

गोरे रंग पर न करो गुमान, इस मॉडल के लिए उनका रंग बना वरदान... 

लोग गोरे होने के लिए क्या-क्या नहीं करते, खासतौर पर हमारे देश में तो गोरा होना जैसे किसी वरदान से कम नहीं होता है

स्मिता चंद
दुनिया
Updated:
(फोटो: इंस्टाग्राम)
i
(फोटो: इंस्टाग्राम)
null

advertisement

लोग गोरे होने के लिए क्या-क्या नहीं करते, खासतौर पर हमारे देश में तो गोरा होना जैसे किसी वरदान से कम नहीं होता है. कई लोग तो पूरी जिंदगी इस उम्मीद में फेयरनेस क्रीम लगाते हुए गुजार देते हैं, कि एक दिन तो वो जरूर गोरे हो जाएंगे.

हमारे देश में बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स तक फेयरनेस क्रीम का ऐड कर लोगों को गोरे होने के लिए अलग-अलग तरह की क्रीम लगाने की सलाह देते हैं. आलम ये है कि जो हिरोइनें रियल लाइफ में सांवली हैं, वो भी पर्दे पर मेकअप के जरिए गोरी ही नजर आती हैं. गोरेपन के लिए इतनी दीवानगी के बीच सूडान में एक ऐसी मॉडल है जिसका रंग एकदम काला है, फिर भी उसे अपने रंग पर गर्व है.

सूडान की इस मॉडल का नाम है न्याकिम गैटवेच जिसे अपने रंग पर गर्व है. सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें लोग देखते हैं. उन्हें क्वीन ऑफ डार्क कहा जाता है. न्याकिम ने इस नाम के लिए लोगों को शुक्रिया कहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि दुनिया में हर इंसान खूबसूरत है, हमारा जो भी स्किन कलर है उसे भगवान ने दिया है, तो हम उसके लिए बुरा क्यों मानें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

न्याकिम गैटवेच कहती हैं कि मुझे कोई कितना भी पैसा दे, लेकिन मैं अपना स्किन कलर नहीं बदल सकती हूं, मैं जैसी हूं मुझे खुद से प्यार है मुझे अपने रंग पर गर्व है. न्याकिम के मुताबिक, अक्सर लोग उनके रंग को लेकर सवाल पूछते हैं, लेकिन इस दुनिया में किसी का रंग मायने नहीं रखता. हर इंसान को भगवान ने बनाया है, सबकी अपनी अहमियत है.

न्याकिम ने जब मॉडलिंग शुरू की तो लोग अक्सर उनका मजाक उड़ाते थे. उन्हें ब्लीच कराने की सलाह दी जाती थी. न्याकिम ने कभी हार नहीं मानी और खुद से प्यार किया और आज वो सूडान की मशहूर मॉडल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 May 2017,01:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT