Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप के सामने बोले मोदी- कश्मीर पर मध्यस्थता का कष्ट नहीं देंगे

ट्रंप के सामने बोले मोदी- कश्मीर पर मध्यस्थता का कष्ट नहीं देंगे

मोदी-ट्रंप में हुई बात, पाकिस्तान को लगा झटका

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
ट्रंप ने कहा, भारत-पाकिस्तान कश्मीर पर करेंगे बात
i
ट्रंप ने कहा, भारत-पाकिस्तान कश्मीर पर करेंगे बात
(फोटो:Reuters)

advertisement

कश्मीर पर बार-बार मध्यस्थता का ऑफर दे रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस में मोदी से मुलाकात के बाद सीधे-सीधे ये तो नहीं कहा कि वो मध्यस्थता के लिए तैयार हैं, लेकिन इतना जरूर बताया कि उन्होंने कश्मीर पर पीएम मोदी से बात की है और उन्हें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान आपस में मिलकर कुछ बेहतर नतीजे निकालेंगे. हालांकि इस मौके पर पीएम मोदी ने एक बार फिर साफ कर दिया कि कश्मीर का मसला सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच का है.

प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात फ्रांस में चल रहे G7 समिट के दौरान हुई. इसके बाद दोनों नेताओं ने एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

क्या अमेरिका निभा रहा बिग डैडी की भूमिका?

कश्मीर पर भारत का आधिकारिक स्टैंड ये है कि ये मसला सिर्फ और सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच का है. इतना ही नहीं - देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में ये भी कहा कि अब अगर पाकिस्तान से कोई बातचीत होगी तो सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी. लेकिन G7 समिट के दौरान जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो पीएम मोदी ने कहा पाकिस्तान से अपना हर मसला सुलझा सकते हैं. आखिर1947 से पहले भारत-पाकिस्तान एक ही थे. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप से जब कश्मीर पर मध्यस्थता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-

हमने पिछली रात कश्मीर पर बात की. प्रधानमंत्री मोदी को लगता है कि सबकुछ उनके काबू में है. वो पाकिस्तान से बात करेंगे और मुझे भरोसा है कि दोनों देश इसपर कुछ ऐसा करेंगे कि अच्छा होगा.
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति

यहां पर पीएम मोदी ने एक बार फिर साफ किया कि कश्मीर का मसला भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मसला है और हम इसे आपस में सुलझा लेंगे. मोदी ने आगे बताया कि -उनकी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को यही सलाह है कि कि दोनों देशों को गरीबी, बीमारी मिटाने और विकास के बारे में सोचना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रंप ने कश्मीर पर पहले क्या कहा था?

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, "कश्मीर बेहद जटिल जगह है. यहां हिंदू हैं और मुसलमान भी और मैं नहीं कहूंगा कि उनके बीच काफी मेलजोल है." उन्होंने कहा, "मध्यस्थता के लिये जो भी बेहतर हो सकेगा, मैं वो करूंगा."

हम स्थिति में मदद कर रहे हैं. उन दो देशों के बीच जबरदस्त समस्याएं हैं और मैं ज्यादा बेहतर ये कर सकता हूं कि मध्यस्थता करूं या कुछ कर सकूं. यह एक जटिल हालात हैं. इसमें बहुत कुछ धर्म से लेना-देना है. धर्म एक जटिल विषय है.
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति

इससे पहले भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका के दौरे के समय डोनाल्ड ट्रंप और उनके बीच कश्मीर के मुद्दे पर भी चर्चा हुई थी. इसी बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच 'मध्यस्थ' बनने की पेशकश की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Aug 2019,04:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT