Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सर्जिकल स्ट्राइक पर PM मोदी के कमेंट से तिलमिलाया पाकिस्तान

सर्जिकल स्ट्राइक पर PM मोदी के कमेंट से तिलमिलाया पाकिस्तान

मोदी के बयान से आहत पाकिस्‍तान ने कहा कि बार-बार झूठ बोलने से वह झूठ सच में नहीं बदल जाता. 

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
सर्जिकल स्‍ट्राइक की बात छेड़कर भारत अक्‍सर पाकिस्‍तान की दुखती रग पर हाथ रखता रहा है
i
सर्जिकल स्‍ट्राइक की बात छेड़कर भारत अक्‍सर पाकिस्‍तान की दुखती रग पर हाथ रखता रहा है
(Photo: Reuters)

advertisement

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर 2016 में भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताजा बयान को गलत और बेबुनियाद करार दिया है. मोदी के बयान से आहत पाकिस्‍तान ने कहा कि बार-बार झूठ बोलने से वह झूठ सच में नहीं बदल जाता.

लंदन में ‘भारत की बात, सबके साथ' प्रोग्राम के दौरान मोदी ने बुधवार को कहा था कि भारत ने इस सैन्य अभियान के बारे में पहले पाकिस्तान को सूचित किया और फिर मीडिया और अन्‍य लोगों को बताया.

पीएम ने कहा, ‘‘मैंने कहा कि इससे पहले कि भारत को पता चले, हमें पाकिस्तान को फोन करके बता देना चाहिए. हम उन्हें सुबह 11 बजे से ही फोन कर रहे थे, लेकिन वे फोन पर आने से भी डर रहे थे. 12 बजे हमने उनसे बात की और उसके बाद भारतीय मीडिया को बताया.''

प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, ‘'सर्जिकल स्ट्राइक का भारत का दावा गलत और आधारहीन है.''

अखबार ‘डॉन' के मुताबिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बार-बार झूठ बोलने से वह झूठ सच में तब्दील नहीं हो जाता.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्‍तान ने उठाया कुलभूषण जाधव का मुद्दा

पाकिस्तान की जमीन से आतंकवाद फैलने वाली मोदी की टिप्पणी पर मोहम्मद फैसल ने दावा किया कि यह मामला उलटा है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कुलभूषण जाधव भारत सरकार के प्रायोजित आतंकवाद का सबूत है.''

कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोपों में पिछले साल अप्रैल में मौत की सजा सुनाई थी. इसके बाद भारत ने हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत (ICJ) का दरवाजा खटखटाया था. ICJ ने सजा की तामील पर रोक लगा दी थी. भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से बंधक बनाकर पाकिस्तान ले जाया गया.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT