advertisement
उत्तरी अफ्रीका के देश मोरक्को (Morocco) में पिछले दिनों आए भूकंप के बाद देश में तबाही जैसे हालात हैं. देश के आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक इस प्राकृतिक हादसे में अब तक कम से कम 2,100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है.
स्थानीय टीवी ने बताया कि अमीजमिज गांव में कुछ इलाके पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं. रेड क्रॉस ने चेतावनी दी कि इस दौरान हुए नुकसान की भरपाई में कई सालों का वक्त लग सकता है.
अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 2,421 नागरिक घायल हैं.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे के मुताबिक रात 11:11 बजे आए भूकंप की तीव्रता 6.8 थी. यह भूकंप स्थानीय स्तर पर झटकों के साथ जो कई सेकंड तक चला. मोरक्को के राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी और चेतावनी नेटवर्क ने रिक्टर पैमाने पर इसे 7 मापा. अमेरिकी एजेंसी ने 19 मिनट बाद 4.9 तीव्रता का झटका आने की सूचना दी.
वियतनाम में बोलते हुए जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि मोरक्को में अमेरिकी सुरक्षित रहें.
अल्जीरिया ने मोरक्को के अंदर और बाहर मानवीय सहायता या चिकित्सा निकासी उड़ानों की अनुमति देने के लिए अपने हवाई क्षेत्र को खोलने की पेशकश की है, क्योंकि मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
जहां भूकंप आया है, उस इलाके में भूकंपीयता दर वास्तव में कम है. UASGS के मुताबिक पश्चिमी भूमध्य सागर में मोरक्को से बड़े विनाशकारी भूकंप रिपोर्ट किए गए हैं.
ऐसे भूकंप "एक जटिल प्लेट सीमा के साथ यूरेशियन प्लेट के संबंध में अफ्रीकी प्लेट के उत्तर की ओर कनवर्जेंस" की वजह से आते हैं. मोरक्को के भूकंप के संबंध में, यूएसजीएस ने इसे "मोरक्कन हाई एटलस पर्वत श्रृंखला के अंदर उथली गहराई पर तिरछी-रिवर्स फॉल्टिंग" के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
चट्टान के दो भागों के बीच एक फ्रैक्चर का क्षेत्र है. फॉल्ट ब्लॉकों को एक-दूसरे के सापेक्ष स्थानांतरित करने की अनुमति देते हैं, जिससे स्पीड में बढ़ोतरी होने पर भूकंप आता है. भूकंप के दौरान, फॉल्ट के एक तरफ की चट्टान अचानक दूसरी ओर से खिसक जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)