advertisement
नेपाल और चीन ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की संशोधित ऊंचाई का ऐलान किया है. दोनों देशों के संयुक्त ऐलान में माउंट एवरेस्ट की संशोधित ऊंचाई 8848.86 मीटर बताई गई है.
सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा 1954 में की गई माप के मुताबिक, माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848 मीटर थी. वहीं, न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने बताया था कि 1975 में, चीनी सर्वेक्षकों ने माउंट एवरेस्ट को मापा था और इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 8,848.13 मीटर ऊपर बताई थी.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एक और बहस यह थी कि ऊंचाई सबसे ऊंचे रॉक प्वाइंट पर आधारित होनी चाहिए या फिर सबसे ऊंचे स्नो प्वाइंट पर. कई सालों तक, नेपाल और चीन इस मुद्दे पर असहमत थे, जो 2010 में हल हो गया था, जब चीन ने नेपाल के स्नो हाइट 8848 मीटर होने के दावे को स्वीकार कर लिया था, जबकि नेपाली पक्ष ने रॉक हाइट 8,844.43 मीटर होने के चीनी दावे को मान लिया था.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 2019 में नेपाल यात्रा के दौरान काठमांडू और बीजिंग ने संयुक्त रूप से संशोधित ऊंचाई की घोषणा करने पर सहमति जताई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)