तस्वीरों में: मार्टिन क्रो की आखिरी यात्रा

ऑस्ट्रेलिया के ऑकलैंड में था अंतिम विदाई समारोह

द क्विंट
दुनिया
Updated:
मार्टिन क्रो के चचरे भाई रसेल क्रो अंतिम यात्रा में शामिल हुए. (फोटो: AP)
i
मार्टिन क्रो के चचरे भाई रसेल क्रो अंतिम यात्रा में शामिल हुए. (फोटो: AP)
null

advertisement

न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर मार्टिन क्रो को आज भावभीनी विदाई दी गई. उनकी आखिरी यात्रा में उनके चचेरे भाई और हॉलीवुड सुपरस्टार रसेल भी शामिल हुए. ऑकलैंड के होली ट्रिनिटी कैथेड्रेल में इस मौके पर करीब 1000 लोग मौजूद थे.

ऑस्ट्रेलिया के ऑकलैंड में था अंतिम विदाई समारोह. (फोटो: AP)

लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद क्रो का चार मार्च को 53 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. उनके भाई और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान जैफ क्रो ने कहा कि दुनिया भर से मिल रहे शोक संदेशों से परिवार काफी भावविहल है.

मार्टिन क्रो को आखिरी विदाई देते परिजन और फैन्स. (फोटो: AP)
उन्होंने कहा,‘‘ मार्टिन का मुझ पर गहरा प्रभाव था. वह प्रेरणास्रोत थे. वसीम अकरम ने मुझसे कहा कि वह महानतम बल्लेबाजों में से थे. इससे बडी तारीफ क्या हो सकती है.’’
रसेल क्रो ग्लैडिएटर के हीरो थे. (फोटो: AP)

रसेल क्रो अपने परिवार के साथ मौजूद थे. उन्होंने क्रो के निधन के बाद ट्वीट किया था ,‘‘ मेरा चैम्पियन, मेरा हीरो, मेरा दोस्त. मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा.’’

मार्टिन क्रो के पार्थिव शरीर को ले जाते उनके चचेरे भाई रसेल क्रो. (फोटो: AP)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Mar 2016,01:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT