Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई हमले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी पाकिस्तान में गिरफ्तार

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी पाकिस्तान में गिरफ्तार

26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
पाकिस्तान के झण्डे के साथ मुंबई हमले के आरोपी जकी उर रहमान लखवी  की तस्वीर 
i
पाकिस्तान के झण्डे के साथ मुंबई हमले के आरोपी जकी उर रहमान लखवी की तस्वीर 
( फाइल फोटो: Reuters)

advertisement

26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान के मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये गिरफ्तारी टेरर फंडिंग के मामले में हुई है, आरोप है कि वो कारोबार के नाम पर मिली रकम का इस्तेमाल आतंक फैलाने में करता था.

बता दें कि भारत में सितंबर, 2019 में UAPA के तहत लखवी को आतंकी घोषित कर दिया गया था. UAPA में संशोधन से पहले सिर्फ संगठनों को ही आतंकवादी संगठन घोषित किया जा सकता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है, आतंकी गतिविधियों में शामिल किसी शख्स को भी आतंकी घोषित किया जा सकता है.

पाकिस्तान नहीं दे सका है अबतक सजा

एक दशक से भी अधिक समय पहले हुए आतंकी हमले के बाद, पाकिस्तान अभी भी हमले के पीछे के मास्टरमाइंड हाफिज मुहम्मद सईद और उसके गुर्गों को सजा नहीं दे पाया है.पाकिस्तान ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तानी अदालतों को दोषियों को दोषी साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दिए हैं.

पाकिस्तान द्वारा भारतीय डोजियर और साक्ष्य से इनकार मामले के कारण मामला अभी भी अधर में लटका हुआ है. उन तथ्यों पर गौर करना महत्वपूर्ण है जो निर्विवाद हैं और पहले से ही सामने आ चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Jan 2021,03:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT