Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019म्यांमार तख्तापलट: भारत ने जताई चिंता, अमेरिका ने दी चेतावनी

म्यांमार तख्तापलट: भारत ने जताई चिंता, अमेरिका ने दी चेतावनी

म्यांमार की सेना ने सोमवार को स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची को हिरासत में लेकर तख्तापलट किया है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
म्यांमार की सेना ने सोमवार को स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची को हिरासत में लेकर तख्तापलट किया है
i
म्यांमार की सेना ने सोमवार को स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची को हिरासत में लेकर तख्तापलट किया है
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

म्यांमार में सोमवार को सेना की तरफ से किए गए तख्तापलट पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो इसे लेकर काफी चिंतित है. मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ''हमने म्यांमार में हुए घटनाक्रमों को गहरी चिंता के साथ नोट किया है.''

इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने कहा है, ''हमारा मानना है कि कानून के शासन और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बरकरार रखना चाहिए. हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं.''

अमेरिका ने दी चेतावनी

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने एक बयान में कहा है, ''अमेरिका हाल के चुनावों के नतीजों को बदलने या म्यांमार के लोकतांत्रिक ट्रांजिशन को बाधित करने के किसी भी प्रयास का विरोध करता है, और अगर ये कदम वापस नहीं लिए गए तो हम जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.''

इसके साथ ही उन्होंने कहा है, ‘’हम सेना और अन्य सभी दलों से लोकतांत्रिक मानदंडों और कानून के शासन का पालन करने और हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने का अनुरोध करते हैं.’’

आंग सान सू ची को हिरासत में लिया गया

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, म्यांमार की सेना ने सोमवार को स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची को हिरासत में लेकर तख्तापलट किया है. सेना ने ऐलान किया है कि उसने इमरजेंसी स्टेट के तहत देश का नियंत्रण एक साल के लिए अपने हाथ में ले लिया है.

सिविलियन गवर्नमेंट और शक्तिशाली सेना के बीच तनाव बढ़ने के बाद यह कदम सामने आया है. सेना ने म्यांमार के चुनावों में धांधली का आरोप लगाया है.

सेना ने इसके अलावा राष्ट्रपति यू विन म्यिंट सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है. घोषणा के मुताबिक, सत्ता अब कमांडर-इन-चीफ ऑफ डिफेंस सर्विसेज मिन ऑंग लैंग के हाथों में होगी.

म्यांमार में आठ नवंबर को हुए चुनाव में सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को 476 में से 396 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जिसके बादा स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची को पांच और सालों के लिए सरकार बनाने का मौका मिल गया था. सेना के समर्थन वाली यूनियन सॉलिडेरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी को केवल 33 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. सेना कई बार सार्वजनिक रूप से चुनाव में धांधली के आरोप लगा चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Feb 2021,11:06 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT