Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Nancy Pelosi in Taiwan: चीन की धमकी के बावजूद ताइवान पहुंचीं अमेरिका की स्पीकर

Nancy Pelosi in Taiwan: चीन की धमकी के बावजूद ताइवान पहुंचीं अमेरिका की स्पीकर

चीन और अमेरिका ने बढ़ाई मिलिट्री एक्टिविटी, ताइवान बॉर्डर पर पहुंचे चीनी जेट

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Nancy Pelosi in Taiwan: चीन की धमकी के बावजूद ताइवान पहुंचीं अमेरिका की स्पीकर</p></div>
i

Nancy Pelosi in Taiwan: चीन की धमकी के बावजूद ताइवान पहुंचीं अमेरिका की स्पीकर

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

चीन से चल रहे भारी तनातनी के बीच अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी मंगलवार, 2 अगस्त की देर रात ताइवान में उतरीं (Nancy Pelosi in Taiwan). जहां एक तरफ उन्हें लेकर ताइपे हवाई अड्डे पर उनकी फ्लाइट पहुंची वहीं दूसरी तरफ चीन ने ताइवान स्ट्रेट और जियामेन क्षेत्र के आसपास के पूर्वी तट के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया. अमेरिका ने भी चार अमेरिकी युद्धपोतों को ताइवान के पूर्व की ओर तैनात कर दिया है.

ताइवान में नैन्सी पेलोसी के उतरने पर अमेरिका ने एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल की ताइवान की यात्रा ताइवान के जीवंत लोकतंत्र का समर्थन करने के लिए अमेरिका की अटूट प्रतिबद्धता का सम्मान करती है.

अमेरिका ने अपने बयान में कहा कि ताइवान नेतृत्व के साथ हमारी चर्चा हमारे साझेदार के लिए हमारे समर्थन की पुष्टि करने और एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को आगे बढ़ाने सहित हमारे साझा हितों को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगी. ताइवान के 23 मिलियन लोगों के साथ अमेरिका की एकजुटता आज पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि दुनिया निरंकुशता और लोकतंत्र के बीच एक विकल्प का सामना कर रही है.

चीन ने भी ताइवन-चीन सीमा पर युद्धक विमानों की तैनाती कर दी है. इसके साथ ही पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा लाइव अभ्यास भी किया गया है.

PLA ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया है कि वह किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है.

बीजिंग एक सप्ताह से अधिक समय से वाशिंगटन को चेतावनी दे रहा है कि पेलोसी की यात्रा से उत्पन्न तनाव के लिए वह जिम्मेदार होगा.

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पिछले हफ्ते एक फोन कॉल के दौरान अमेरिकी नेता जो बाइडेन से भी कहा था कि जो आग से खेलेगा वह जल जाएगा.

वहीं, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी पक्ष जिम्मेदारी उठाएगा और चीन के संप्रभु सुरक्षा हितों को कमजोर करने की कीमत चुकाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Aug 2022,08:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT