अंतरिक्ष से धरती की ओर रवाना SpaceX का 'क्रू ड्रैगन'

क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने मई में फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
मई में लॉन्च हुआ था स्पेस एक्स का क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट
i
मई में लॉन्च हुआ था स्पेस एक्स का क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट
(फोटो: ट्विटर/NASA)

advertisement

स्पेस एक्स का क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट अब धरती पर वापसी की ओर है. एस्ट्रोनॉट्स डग हर्ली और बॉब बेह्नकेन ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अपने स्पेसक्राफ्ट को रवाना कर दिया है. दोनों के फ्लोरिडा में दोपहर 2:40 (अमेरिकी समयानुसार) पहुंचने की उम्मीद है.

दोनों एस्ट्रोनॉट्स करीब दो महीने बाद वापस धरती पर लौटेंगे. नासा ने इसके लिए फ्लोरिडा में स्प्लैशडाउन लैंडिंग की तैयारी की है.

दोनों एस्ट्रोनॉट्स के साथ 330 पाउंड का कार्गो और 200 पाउंड का रिसर्च का सामान भी होगा. नासा ट्विटर पर लगातार स्पेसक्राफ्ट को लेकर अपडेट दे रहा है. नासा की फुटेज में कैप्सूल को धीरे-धीरे ISS से अलग होते हुए देखा जा सकता है.

मई में एस्ट्रोनॉट्स लेकर रवाना हुआ था स्पेसक्राफ्ट

एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के पहले रॉकेट ने 31 मई को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी.

इस रॉकेट को भेजने के लिए वही लॉन्च पैड इस्तेमाल किया गया था, जिससे 1969 में अपोलो 11 के नील आर्मस्ट्रॉन्ग को चांद पर भेजा गया था. इसी के साथ, स्पेस एक्स एस्ट्रोनॉट्स को ऑर्बिट में भेजने वाली पहली प्राइवेट कंपनी बन गई थी.

अमेरिका के लिए सफल लैंडिंग अहम

अमेरिका के लिए ये सफल लैंडिंग काफी अहम है. इस सफल लैंडिंग से एक बार फिर अमेरिका ये साबित कर देगा कि वो अपने लोगों को ऑर्बिट में भेजने और वहां से वापस लाने की काबिलियत रखता है. 2011 में शटल प्रोग्राम खत्म होने के बाद से स्पेस एक्स लॉन्च पहला मिशन है, जिससे अमेरिकी जमीं से अमेरिकी एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस में भेजा गया है.

2011 में स्पेस शटल के खत्म होने के बाद से, नासा अमेरिकी एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन लाने-ले जाने के लिए कजाकिस्तान से शुरू किए गए रूसी स्पेसशिप पर निर्भर था.

नासा के जॉन्सन स्पेस सेंटर ने 51 और 45 साल पहले हुई स्प्लैशडाउन लैंडिंग की फोटो शेयर की हैं. 51 साल पहले अपोलो 11 की चांद से सफल स्प्लैशडाउन लैंडिंग हुई थी.

वहीं, 45 साल पहले अपोलो-Soyuz टेस्ट प्रोजेक्ट की सफल लैंडिंग हुई थी. ये आखिरी अपोलो फ्लाइट थी. 2 अगस्त को दुनियाभर की नजरें स्पेस एक्स के क्रू ड्रैगन एंडीवर के स्प्लैशडाउन पर हैं. 45 सालों में क्रू वाली पहली स्प्लैशडाउन लैंडिंग होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT