Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नैशविल धमाका: अपनी मौत को ‘धमाकेदार’ बनाने वाला कौन था ये बॉम्बर?

नैशविल धमाका: अपनी मौत को ‘धमाकेदार’ बनाने वाला कौन था ये बॉम्बर?

अभी तक हमलावर के मकसद का पता नहीं चला है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
i
null
null

advertisement

अमेरिका के टेनेसी राज्य की राजधानी नैशविल में 25 दिसंबर की सुबह एक धमाके ने क्रिसमस का रंग फीका कर दिया. इस धमाके में सिर्फ एक ही मौत हुई. घटना में तीन लोग भी घायल हुए और करीब 40 व्यवसायों को नुकसान पहुंचा. मरने वाला इस हमले का संदिग्ध है. डीएनए टेस्ट से पता चला है कि हमले के पीछे 63 साल का एंथनी वॉर्नर था. लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि वॉर्नर ने ऐसा किया क्यों?

टेनेसी के मिडिल डिस्ट्रिक्ट के लिए अटॉर्नी डोनाल्ड कोचरन ने कहा, "हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि एंथनी वॉर्नर ही बॉम्बर हैं. जब बम फटा तो वो मौके पर मौजूद थे और उनकी मौत हो गई." जांचकर्ताओं का कहना है कि वॉर्नर ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया है.

फेडरल जांचकर्ताओं को अभी तक वॉर्नर के मकसद का पता नहीं चला है लेकिन उसकी जिंदगी के जरिए वो अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे हैं.  

वॉर्नर की शांत जिंदगी

न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एंथनी वॉर्नर की टेक्नोलॉजी स्पेशलिस्ट के तौर पर नौकरी करता था. वो कई दफ्तरों में कंप्यूटर ठीक करताथा. वॉर्नर की शादी नहीं हुई थी और पड़ोसी उसके बारे में ज्यादा नहीं जानते थे.

रिपोर्ट का कहना है कि एंथनी ने तीन हफ्ते पहले अपने एक क्लाइंट को ईमेल में कहा था कि वो रिटायर हो रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया, “वॉर्नर ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड को बताया कि उसे कैंसर है और अपनी कार भी उन्हें दे दी.” 

लेकिन एंथनी ने अपना चलता-फिरता घर RV नहीं बेचा था. इसी में उसने क्रिसमस के दिन धमाका किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धमाके में हुआ अंत

न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एंथनी वॉर्नर ने अपनी RV को डाउनटाउन नैशविल में सेकंड एवेन्यू नॉर्थ पर क्रिसमस की सुबह करीब 1:22 बजे पार्क कर दिया था. इस जगह पर कई रेस्टोरेंट और बूट शॉप हैं.

गाड़ी में एक्सप्लोसिव भरे थे और एक स्पीकर भी लगा हुआ था. इस पर वॉर्नर एक गाना बजा रहा था और धमाके से पहले एक चेतावनी भी चलाई थी.

चेतावनी स्पीकर पर बजने के थोड़े समय बाद ही धमाका हो गया. पुलिस ने चेतावनी सुनने के बाद आसपास के इलाकों से लोगों को हटाया. सूरज निकलने से पहले ही RV में धमाका हो गया. इसकी आवाज कई ब्लॉक तक सुनाई दी. वॉर्नर गाड़ी के अंदर ही थे और उनकी मौत हो गई.  

पुलिस वॉर्नर तक RV की रजिस्ट्रेशन प्लेट से पहुंची. पुलिस को मलबे में ये प्लेट मिली और उसके बाद वॉर्नर का पता मिला. उनके फ्लैट की भी जांच की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT