advertisement
नेपाल: काठमांडू में यात्री विमान क्रैश
एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
विमान में 4 क्रू मेंबर समेत 71 लोग सवार थे
कम से कम 50 लोगों की मौत
नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. बोम्बार्डियर डैश 8 क्यू-400 विमान में 4 क्रू मेंबर समेत 71 यात्री सवार थे, जिसमें से कम से कम 50 लोगों की मौत होने की खबर है. कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसलने की वजह से ये हादसा हुआ.
हादसे के बाद काठमांडू एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. फिलहाल अभी विमान के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. यहां से गुजरने वाले सारे विमान को कोलकाता की ओर डायवर्ट कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस हादसे में कई लोगों की जान जाने की आशंका है. US-बांग्ला एयरलाइंस के इस विमान ने बांग्लादेश के ढाका से उड़ान भरी थी. तकनीकी खराबी की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
बीते साल भी काठमांडू से विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरे आईं हैं. साल 2016 में दो इंजन वाला एक प्लेन पहाड़ से टकराने की वजह से क्रैश हो गया था. इस हादसे में 23 यात्रियों की मौत हो गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)