नेपाल: US-बांग्ला एयरलाइंस का विमान क्रैश, 50 की मौत

ये विमान बांग्लादेश की US-बांग्ला एयरलाइंस का बताया जा रहा है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
काठमांडू में बांग्लादेश का यात्री विमान क्रैश
i
काठमांडू में बांग्लादेश का यात्री विमान क्रैश
(फोटो: ANI)

advertisement

नेपाल: काठमांडू में यात्री विमान क्रैश

एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

विमान में 4 क्रू मेंबर समेत 71 लोग सवार थे

कम से कम 50 लोगों की मौत

नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. बोम्बार्डियर डैश 8 क्यू-400 विमान में 4 क्रू मेंबर समेत 71 यात्री सवार थे, जिसमें से कम से कम 50 लोगों की मौत होने की खबर है. कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसलने की वजह से ये हादसा हुआ.

हादसे के बाद काठमांडू एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. फिलहाल अभी विमान के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. यहां से गुजरने वाले सारे विमान को कोलकाता की ओर डायवर्ट कर दिया गया है.

एयरपोर्ट के प्रवक्‍ता बिरेंद प्रसाद श्रेष्‍ठ के मुताबिक, आर्मी और स्थानीय पुलिस की टीम ने आग पर काबू पा लिया गया है. अब राहत और बचाव का अभियान जारी है.
काठमांडू में यात्री विमान क्रैश(फोटो: ANI)

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस हादसे में कई लोगों की जान जाने की आशंका है. US-बांग्ला एयरलाइंस के इस विमान ने बांग्‍लादेश के ढाका से उड़ान भरी थी. तकनीकी खराबी की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

काठमांडू में पहले भी हुआ है हादसा

बीते साल भी काठमांडू से विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरे आईं हैं. साल 2016 में दो इंजन वाला एक प्लेन पहाड़ से टकराने की वजह से क्रैश हो गया था. इस हादसे में 23 यात्रियों की मौत हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Mar 2018,03:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT