advertisement
नेपाल (Nepal) के पोखरा (Pokhara) में रविवार को भीषण विमान हादसा (Plane Crash) हुआ. 68 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर से भरा येति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का विमान लैंडिंग से ठीक पहले क्रैश हो गया. इस हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 5 भारतीय यात्री भी शामिल हैं. हादसे के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैसे विमान क्रैश हुआ और किस तरह से उनकी जान बची.
द काठमांडू पोस्ट से बातचीत में स्थानीय निवासी कल्पना सुनार ने बताया कि वो घर के अहाते में कपड़े धो रही थीं, तभी उन्होंने देखा कि विमान अनियंत्रित होकर तेजी से उनकी ही दिशा में आ रहा था. उन्होंने आगे बताया कि,
रविवार सुबह करीब 11 बजे पोखरा के घरीपाटन में विमान हादसा हुआ. विमान की एक पंखी स्थानीय निवासी गीता सुनार के घर से करीब 12 मीटर दूर जमीन से टकराया था. जमीन से टकराने के बाद विमान दो हिस्सों में टूट गया. अगला हिस्सा नयागांव में और पिछला हिस्सा घाटी में गिर गया.
द काठमांडू पोस्ट के हवाले से इस हादसे में बाल-बाल बचने वाली गीता ने बताया कि, "अगर विमान हमारे घर के थोड़ा सा भी करीब गिरता तो पूरी बस्ती तबाह हो जाती." इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, "घटना स्थल पर बहुत नुकसान हुआ है, गनीमत रही की हादसा बस्ती से दूर हुआ, जिसकी वजह से बस्ती को कोई नुकसान नहीं हुआ है."
माघे संक्रान्ति का दिन होने के कारण गीता मंदिर से लौटी ही थी कि उन्हें विस्फोट की आवाज सुनाई दी. जब उन्होंने घर से बाहर आकर देखा तो विमान हादसा हो चुका था.
द काठमांडू पोस्ट के हवाले से गीता ने कहा कि गलियों में खेल रहे बच्चों ने विमान के अंदर से रोने की आवाज सुनी. 11 साल के समीर और प्रज्वल परियार ने बताया कि वे खेल रहे थे जब उन्होंने विमान को आसमना से नीचे गिरते देखा. उन्हें शुरू में लगा कि यह कोई खिलौना है, लेकिन जब विमान करीब आया तो वे भाग खड़े हुए.
समीर ने कहा, "अचानक धुएं के कारण चारों ओर अंधेरा छा गया. ऐसा लगा कि विमान का टायर हमसे टकरा जाएगा."
बता दें कि, येति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का विमान हादसे काठमांडू (Kathmandu) से पोखरा (Pokhara) जा रहा था. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)