advertisement
नेपाल में केपी ओली सरकार पर मंडराते खतरे के बीच पिछले कई दिनों से बैठकों का दौर लगातार जारी है. कहा जा रहा है कि ओली सरकार गिर भी सकती है. विपक्षी दल लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रह हैं. लेकिन इसी बीच अब नेपाल के पीएम ने देश को संबोधित किया है. इस संबोधन में उन्होंने सरकार की बैठकों और बातचीत के दौर पर सफाई देते हुए कहा कि राजनीति में ये सब आम बात है.
ओली लगातार राष्ट्रपति और अपने कैबिनेट मंत्रियों से बैठक कर रहे हैं. इसके बाद कहा जा रहा है कि वो अपनी सरकार को बचाने की हर मुमकिन कोशिश में जुटे हैं. इसी को लेकर ओली ने देश के नाम संबोधन में सफाई दी. उन्होंने कहा,
इससे पहले नेपाल से खबर आई थि कि वो दूरदर्शन को छोड़कर सभी भारतीय न्यूज चैनलों पर बैन लगा रहा है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन नेपाली केबल टीवी ऑपरेटर्स ने भारतीय न्यूज चैनलों के सिग्नल बंद करने शुरू कर दिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)