advertisement
नेपाल के दिग्गज नेता शेर बहादुर देउबा देश के 40वें प्रधानमंत्री बन गए हैं. नेपाली संसद में मंगलवार को प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव कराया गया. देउबा प्रधानमंत्री पद के इकलौते उम्मीदवार थे क्योंकि मुख्य विपक्षी सीपीएन-यूएमएल और किसी अन्य पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था.
आपको बता दें कि 24 मई को पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ये पद खाली था. प्रचंड ने नेपाली कांग्रेस के साथ एक समझौते के तहत इस्तीफा दिया था. अगस्त 2016 में गठबंधन के वक्त यह तय किया था कि दोनों पार्टी के नेता बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)